पीलीभीत: विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री लेखराज भारती ने 129 विधानसभा पूरनपुर के ग्राम दयालपुर ,माल्लपुर खजुरिया ,लक्ष्मीपुर ,बक्शपुर, आदि गांवों में कार्यकर्ताओं के साथ वृक्षारोपण किया. विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर लेखराज भारती ने कहा की ग्लोबल वार्मिंग, प्रदूषण जैसी समस्याओं का बड़ा कारण पेड़ों की व्यापक पैमाने पर कटाई करना है। उन्होंने अपील भी की कि प्रत्येक व्यक्ति एक-एक पौधारोपण कर पर्यावरण के संरक्षण में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे। पर्यावरण की सुरक्षा आम आदमी के जीवन से जुड़ा विषय है। पौधारोपण के बाद उसकी कम से कम तीन साल सेवा भी करें।
इस अवसर पर मंडल के अध्यक्ष शिवम जयसवाल, उपाध्यक्ष धर्मपाल वर्मा, सेक्टर संयोजक पूरन लाल लोधी, नवनिर्वाचित प्रधान दयालपुर रामपाल दिवाकर, रामपाल राजपूत ,राजकुमार राजपूत ,नरेश चंद्र मिश्रा, धर्मपाल पासवान, वेद प्रकाश राजपूत सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
रिपोर्ट रामगोपाल कुशवाह पीलीभीत