पीलीभीत :लेखपाल ने जांच रिपोर्ट एसडीएम को सौंपी

पीलीभीत पूरनपुर; तहसील क्षेत्र में हो रहे अवैध खनन पर उप जिलाधिकारी ने कार्यवाही की है।एक पत्र नगर मजिस्ट्रेट को लिखा है।इसको लेकर अवैध मिट्टी और रेत खनन करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है।

पूरनपुर तहसील क्षेत्र में उप जिलाधिकारी लगातार अवैध मिट्टी और रेत खनन पर कार्रवाई कर रहे हैं।इसके बावजूद खनन पर लगाम नहीं लग पा रही है।तहसील क्षेत्र के गांव लालपुर अमृतपुर में भारी मात्रा में मानकों को ताक पर रखकर मिट्टी का खनन किया गया।इस पर एसडीएम ने लेखपाल को जांच के निर्देश दिए थे।जांच रिपोर्ट में लेखपाल ने बताया कि गांव के गाटा संख्या 73 पर चमेली देवी,चंचल देवी,मीरा देवी सह खातेदार है।इस दौरान खेत पर एक हजार मीटर मिट्टी खनन कर बिक्री की गई।जांच के दौरान खनन करने वाले लोग लेखपाल को परमिशन संबंधित कोई कागजात नहीं दिखा सके। इस मामले में उप जिलाधिकारी आशुतोष गुप्ता ने कार्रवाई के लिए नगर मजिस्ट्रेट को पत्र लिखा है। एसडीएम आशीष गुप्ता ने बताया कि मिट्टी और रेत खनन की सूचनाएं लगातार मिल रही है।जिसमें कार्रवाई भी लगातार की जा रही है।बिना परमिशन के खनन किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं होगा।बताया जाता है कि यह मिट्टी का अवैध खनन मिलीभगत के ही किया जा रहा है।उप जिलाधिकारी की लगातार अवैध खनन को लेकर हो रही कार्रवाई से खनन करने वालों में खलबली मची हुई है।💐💐