पीलीभीत पूरनपुर
शासकीय भूमि को नुकसान पहुंचा कर अवैध अतिक्रमण कर लिया गया।जांच में तत्कालीन लेखपाल दोषी पाया गया।इस पर लेखपाल के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही की गई है।
नगर के पूरनपुर देहात में शासकीय भूमि को नुकसान पहुंचा कर अवैध अतिक्रमण की जांच की गई। जिसमें पाया गया कि वर्ष 2012 में देहात क्षेत्र में तैनात तत्कालीन लेखपाल राजीव कंचन ने अपनी पूर्व तैनाती की अवधि में ग्राम समाज की भूमि का नामान्तरण कराने की भूमिका निभाई गई।राजस्व अभिलेखों का नियमित सत्यापन न करने,दायित्वों का निर्वहन न करने,कर्मचारी आचरण नियमावली कर उल्लंघन करने की जांच मैं प्रथम दृष्टया लेखपाल राजीव कंचन की लापरवाही सामने आई है।इस पर उपजिलाधिकारी आशुतोष गुप्ता ने लेखपाल पर विभागीय कार्रवाई की है।एक सप्ताह के अंदर दोषी कर्मचारी के विरुद्ध आरोप पत्र तैयार कर प्रस्तुत करने के लिए उप जिलाधिकारी ने निर्देशित किया है।इस जांच का नायब तहसीलदार को जांच अधिकारी बनाया गया है।जो मामले की जांच रिपोर्ट सौंपेंगे।उप जिलाधिकारी आशुतोष गुप्ता ने बताया लेखपाल राजीव कंचन जांच में प्रथम दृष्टया दोषी पाए गए हैं।इस पर विभागीय कार्रवाई की गई है।लापरवाही किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।