पूरनपुर । नगर की प्रसिद्ध ऐतिहासिक राम लीला मैदान में बाउंड्री वाल विधायक निधि से बनी थी, जिसे मंगलवार को विधायक पुत्र ऋतुराज पासवान ने पूजा अर्चना कर बाउंड्री वाल का निर्माण कार्य शुरू करा दिया है । ज्ञात हो कि रामलीला मैदान कब्जा मुक्त होने के बाद नगर के एक होटल में व्यापारियों सहित समाज के लोगों की एक बैठक हुई थी। जिसमें भाजपा विधायक बाबूराम पासवान ने बाउंड्री वाल बनने के लिए पांच लाख रुपये की घोषणा कर बाउंड्री वाल बनवाने की बात की थी, जिसे आज अमल में लाया गया है और रामलीला मैदान की बाउंड्री वाल मंगलवार से बनना शुरू हो गई है ।इस दौरान उद्योग व्यापार मंडल के प्रांतीय उपाध्यक्ष हंसराज गुलाटी ने बताया कि जहां तक भी विधायक निधि से बाउंड्री वाल बनाई जाएगी उसके बाद पैसा कम पड़ेगा तो हम व्यापारी लोग मिलकर रामलीला मैदान की बाउंड्री कराने का पूरा प्रयास करेंगे और इससे पूर्व में भी व्यापार मंडल ने कुछ दूरी तक बाउंड्री वाल बनाई है ।इस दौरान मुख्य रूप से उप जिला अधिकारी राजेंद्र प्रसाद ,तहसीलदार विजय त्रिवेदी ,नायव तहसीलदार अनुराग सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट रामगोपाल कुशवाहा पीलीभीत