पीलीभीत :दो दर्जन से अधिक अन्य दलों के नेता वा कार्यकर्ताओं ने सपा में ली सदस्यता

जिला पीलीभीत के नकटादाना चैराहा स्थित जिला कार्यालय पर अन्य राजनैतिक दलों से आये लगभग दो दर्जन नेता व कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने दल छोड़ कर समाजवादी पार्टी में शामिल हुये। सपा जिला कार्यालय पर पूर्व मंत्री हेमराज वर्मा, सपा जिला अध्यक्ष जगदेव सिंह जग्गा एवं जिला महासचिव यूसुफ क़ादरी के संयुक्त प्रयासों से पार्टी में शामिल हुए लोगों ने समाजवादी पार्टी की नीतियों में आस्था जाहिर की और आगामी विधानसभा चुनावों में सपा के लिए काम करने का संकल्प लिया। समाजवादी पार्टी में शामिल हुए नेता-कार्यकर्ताओं ने समाजवादी पार्टी की नीतियों में आस्था व्यक्त की और समाजवादी पार्टी को ही एक मात्र ऐसा दल बताया जो भाईचारे से विकास की ओर ले चलने का काम करती है। इस दौरान कहा गया कि सपा शासनकाल में गरीब कन्याओं को कन्या विद्ध्या धन, छात्रों को लैपटॉप, समाजवादी पेंशन, विकास और अन्य जनहित की योजनाओं को भाजपा सरकार ने बंद कर नफरतों का माहौल पैदा कर दिया है, जनता की आवाज़ को दबाया जा रहा है इस दौर में हर वर्ग में त्राहि त्राहि का माहौल है
इस दौरान समाजवादी पार्टी में शामिल हुए नेताओं कार्यकर्ताओं को जिला अध्यक्ष जगदेव सिंह जग्गा, महासचिव युसूफ कादरी व पूर्व मंत्री हेमराज वर्मा ने पार्टी की सदस्य्ता ग्रहण कराई व माला पहना कर स्वागत भी किया।
समाजवादी पार्टी में शामिल होने वाले में जिला पंचायत सदस्य ममता देवी वर्मा, देशराज वर्मा, रामनिवास दीक्षित, राजपाल यादव, निरंजन मौर्या, झांझन लाल, सुरेंद्र कुमार पाल, जीतेन्द्र कुमार, धर्मवीर वर्मा, मनीष कुमार, इमरान, गेंदन लाल, सुनील कुमार, मोरपाल, दीनदयाल शर्मा, जयराम, बबलू, लालाराम, हीरालाल, शिवरतन, कृपाल वर्मा, अरविन्द वर्मा, ख्याली राम वर्मा सहित क़रीब दो दर्जन नेता कार्यकर्ता शामिल थे
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष जगदेव सिंह जग्गा, जिला महासचिव युसूफ कादरी, पूर्व मंत्री हेमराज वर्मा, मरौरी ब्लॉक प्रमुख अरुण वर्मा, प्रदीप सोनकर, धर्मेंद्र लोधी, सतनाम सिंह देओल, पिंटू यादव, नाज़िम खान, लालू यादव, मंजीत सिंह, अंसार मंसूरी, नन्हे चौधरी, रफ़ीक मुंशी सहित काफी लोग मौजूद रहे
रिपोर्ट रामनिवास कुशवाहा