पीलीभीत, ज्ञापन में कहा गया है कि उक्त घटना की जांच को लेकर मुख्यमंत्री द्वारा जो कमेटी गठित की गई है, उससे अधिवक्ता संतुष्ट नहीं हैं। ज्ञापन के माध्यम से हापुड़ के जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को तत्काल स्थानांतरित करने के साथ ही लाठीचार्ज करने के दोषी पुलिस कर्मियों पर मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेजने की मांग की गई।
साथ ही प्रदेश भर में अधिवक्ताओं के विरुद्ध पुलिस ने मनगढ़ंत कहानी बनाकर जो मुकदमे दर्ज किए हैं, उन्हें वापस लेने और एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट पारित कर तुरंत लागू करने की भी मांग की गई। इसके बाद वकील जुलूस निकालते हुए जजी कैंपस में आकर धरने पर बैठ गए। इस मौके पर सिविल बार के अध्यक्ष विवेक पांडेय, महासचिव मोहन गिरी गोस्वामी, सेंट्रल बार के अध्यक्ष कुलविंदर सिंह, महासचिव विवेक अवस्थी और संयुक्त बार के महासचिव आनंद मिश्रा, अशोक बाजपेई, तारिक अली बेग, कामरान बेग, शिवशर्मा, अनवार ख़ान,मो उरूज,अशोक वाजपेई, सरोज वाजपेई,राजकुमार गंगवार, प्रदीप कश्यप,अश्वनी सिंह, निशांत सिंह, सूरज पाल गौतम एडवोकेट आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।
डीएम के न आने पर कार्यालय गेट पर बैठे अधिवक्ता
अधिवक्ता जुलूस निकालते हुए कलक्ट्रेट परिसर स्थित डीएम कार्यालय ज्ञापन देने के लिए पहुंचे। जहां अधिवक्ताओं ने पुलिस प्रशासन के विरोध में जमकर नारेबाजी की और डीएम को कार्यालय के बाहर बुलाने की जिद पर अड़ गए। जब डीएम कार्यालय से बाहर नहीं आए तो अधिवक्ता कार्यालय के बाहर बैठ गए। जिसके बाद डीएम ने मौके पर पहुंचकर ज्ञापन लिया।
वकीलों ने प्रदर्शन कर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
पूरनपुर, वकीलों ने हापुड़ में वकीलों पर लाठी चार्ज के विरोध में सोमवार को भी एसडीएम कार्यालय के बाहर पहुंचकर प्रदर्शन किया। मुख्यंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम राजेश कुमार शुक्ला को सौंपा। ज्ञापन में हापुड़ के डीएम, एसपी का स्थानांतरण कराने, आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने, वकीलों पर दर्ज किए गए मुकदमा वापस कराने, एडवोकेट्स प्रोटेक्शन एक्ट पारित कर उसे लागू कराने, हापुड़ के घायल वकीलों को मुआवजा दिलाने क मांग की गई।
अधिवक्ताओं ने किया क्रमिक अनशन
बीसलपुर, पूर्व निर्धारित योजना के अनुसार काफी अधिवक्ता सोमवार को पूर्वाहन 11 बजे मुंसिफ न्यायालय परिसर में जमा हुए और हापुड़ कांड को लेकर प्रदर्शन, नारेबाजी करने लगे। अधिवक्ताओं ने उपजिलाधिकारी सचिन राजपूत को राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन दिया। उसके बाद अधिवक्ता क्रमिक अनशन पर बैठ गए। अनशन पर बैठने वालों में मुंसिफ बार एसोसिएशन के अध्यक्षक सर्वेश सक्सेना, महामंत्री सौरभ जौहरी, सुबनेश पाठक, रितेश दुबे, संजय गंगवार, हरिकृष्ण दुबे, अनिल मिश्रा, अनिल चौहान, मुश्ताक अली, अशफाक अहमद, अभिषेक बाजपेई ने महेंद्र वर्मा और अमित भारद्वाज बैठे। प्रदर्शन करने वालो इन अधिवक्ताओं के अलावा निर्भय सक्सेना, विष्णु बाजपेई, आशुतोष शुक्ला, राजाराम माथुर, अमित मिश्रा, मुकेश वर्मा, और श्याम कृष्ण मौर्य समेत काफी अधिवक्ता शामिल थे।
कलीनगर में भी वकील धरने पर बैठे
कलीनगर, हापुड की घटना को लेकर अधिवक्ताओं ने कार्रवाई की मांग को लेकर नारेबाजी। इसके बाद तहसील गेट पर धरना देकर प्रदर्शन किया। अधिवक्ताओं ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।हापुड में अधिवक्ताओं के साथ हुई घटना के विरोध में सोमवार को भी जिले में आंदोलन जारी रहा। मुख्यालय पर नारेबाजी की गई तो तहसीलों में भी धरना दिया गया। मुख्यालय पर अधिवक्ताओं ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा।