पीलीभीत: वर्क वीजा दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी कर लाखों ठगे

पूरनपुर।वर्क वीजा देने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी कर ली गई।पीड़ितों को वर्क वीजा देने के बजाय टूरिस्ट का वीजा दे दिया गया।इस पर एयरपोर्ट के अधिकारियों ने पीड़ितों को वापस कर दिया।पीड़ितों ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
नगर के मोहल्ला गणेशगंज पूर्वी निवासी कामरान हुसैन ने बताया कि नगर के बंडा बस स्टैंड के पास स्थित एक वीजा कार्यालय चलाया जा रहा है।चार अप्रेल को वह व उसके दो साथियों ने वीजा बनाने के लिए कार्यालय पर संपर्क किया था।कार्यालय संचालक ने विदेश भेजने के लिए वीजा बनवाने के नाम पर अप्रेल से लेकर अगस्त तक कुल साढे चार लाख रुपये दिए।पहला बीजा कुवैत का दिया गया।लेकिन किसी कारण वस नहीं पाया।अगस्त को मलेशिया का वर्क वीजा दे दिया।24 अगस्त को वह एयरपोर्ट पर पहुंचे।अधिकारियों ने चैकिंग की उसका वीजा फर्जी पाया गया। क्योंकि पासपोर्ट में स्टांपिंग नही थी।पीड़ितों को वर्क वीजा देने के बजाय टूरिस्ट वीजा दे दिया गया।इस पर वहां के अधिकारियों ने बाहर निकाल दिया।पीड़ितों ने इसकी जानकारी की तो टालमटोल करने लगे। सभी पीड़ितों ने जेवर गिरवी डालकर वीजा के लिए रूपये एकत्र किए थे।और वे भी चले गए और वीजा भी नहीं मिला।इस पर पीड़ितों ने अपने आपको ठगा महसूस समझा।मामले की कोतवाली पुलिस को तहरीर दी गई है।कोतवाल अशोक पाल ने बताया मामले की तहरीर मिली है।जांच की जा रही है। जांच में मामला सही पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी