पीलीभीत : क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने ब्लॉक परिसर में अपनी मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

पीलीभीत : उत्तर प्रदेश के सभी 88800 क्षेत्र पंचायत सदस्यों की लड़ाई लड़ रहे राष्ट्रीय अध्यक्ष नवनीत शुक्ला के निशा निर्देशन में 11 नवंबर को पूरे उत्तर प्रदेश के सभी जिलों के ब्लॉक परिसर में सभी क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया ।
पीलीभीत के ब्लॉक मरौरी में भी सभी क्षेत्र पंचायत सदस्य BDO मरौरी को अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन देने पहुचे लेकिन जैसे ही BDO मरौरी को इस बात की जानकारी हुई तो बो ब्लॉक छोड़कर निकल लिए और कई क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने उनसे फ़ोन पर सम्पर्क किया तो उन्होंने किसी से सही से बात नही की इससे सभी क्षेत्र पंचायत सदस्यों में रोष की स्थिति उत्पन्न थी अंत में सभी ने अपना ज्ञापन ADO पंचायत के अकाउंटेंट को अपना ज्ञापन देकर चले आये ।
ज्ञापन में क्षेत्र पंचायत सदस्यों को प्रतिवर्ष 1000000 रुपये विकास निधि , 5000 रुपये मासिक भत्ता, एवं अन्य प्रधानों की तरह सुविधाएं देने की बात कही गयी है ।
ज्ञापन देने बालों में अजीम अली , अफसाना बेगम , डोरी लाल, रुखसाना , महिपाल, आदि लोग उपस्थित रहे ।