पीलीभीत :भगवान गौतम बुद्ध की अष्टधातु की मूर्ति मिलने पर कोतवाली पुलिस ने ली राहत की सांस

पूरनपुर: अष्ट धातु की मूर्ति तलाश करने को लेकर पुलिस ने प्रयास तेज कर किए।तत्कालीन हेड मोहर्रर अमरनाथ शनिवार को कोतवाली पहुंचे।उनकी निशानदेही पर कोतवाली के दूसरे माल खाने से बरामद कर ली गई है।
इस पर पुलिस ने राहत की सांस ली।
कोतवाली से अष्ट धातू की मूर्ति 2006 में आसाम हाईवे से बरामद कर मुकदमा दर्ज किया था।इसमें कई लोगों को भी जेल भेजा गया।विधि विज्ञान प्रयोगशाला आगरा में परीक्षण के बाद 30 अप्रैल 2009 में मूर्ति कोतवाली में पहुंची थी।इसके बाद कोर्ट ने कई बार मूर्ति को अदालत में पेश करने के आदेश दिए थे।22 मार्च को मूर्ति खोजबीन को लेकर सीओ ने टीम गठित कर माल खाना सहित पूरी कोतवाली खगांल डाली।लेकिन सफलता नहीं मिली। 23 मार्च को कोतवाल आशुतोष रघुवंशी की ओर से तैनात रहे हेड मुहर्रिर अमरनाथ सहित कई के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। शनिवार को तत्कालीन तैनात रहे हेड मुहर्रर रहे अमरनाथ कोतवाली पहुंचे।उनकी निशान देही पर कोतवाली के दूसरे माल खाने में गहना से जांच की तो वह माल खाने में मिली।इस पर पुलिस ने राहत की सांस ली। कोतवाल आशुतोष रघुवंशी ने बताया कोतवाली के पहले तैनात रहे हेड मुहर्रर अमर नाथ कोतवाली आये थे।उनकी निशान देही पर मूर्ति को कोतवाली से वरामद कर लिया गया है।इसकी रिपोर्ट सोमवार को भेजी जायेगी। कोर्ट की तारीख लगने पर मूर्ति को कोर्ट में पेस किया जायेगा।