पीलीभीत: कोतवाली पुलिस ने मेडिकल के बाद आरोपियों पर दर्ज की रिपोर्ट

पीलीभीत पूरनपुर।अलग-अलग हुई मारपीट की घटनाओं में महिला सहित आधा दर्जन घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया।पुलिस ने मेडिकल के बाद सभी मामलों में आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
नगर के मोहल्ला साहूकारा निवासी नासिर खांं खाना खाकर आराम करने जा रहा था।इसी दौरान पड़ोस के ही गुड्डू,मकलूब,अनीश और वाजिद शराब के नशे में दरवाजे पर पहुंच गए और वाइक व स्कूटी में तोड़फोड़ करने लगे, जब उसने विरोध किया तो सभी ने मिलकर उसको लात घूंसों से मारा पीटा।जिससे वह घायल हो गया बचाने आए मोहल्ले के ही चांद मियां को भी आरोपियों ने पीट कर घायल कर दिया। लखीमपुर खीरी के गोला गोकरननाथ निवासी नितिन किसी काम से पूरनपुर रिस्तेदारी में आया था।मंगलवार की शाम वह पत्नी के साथ टहल रहा था। इसी दौरान मोहल्ला निवासी पवन, अन्नू,दो अज्ञात लोग पहुंच गए और गाली गलौज करने लगे,विरोध करने पर दोनों को मारा पीटा,जिससे वह घायल हो गए। कोतवाली क्षेत्र के गांव बिल्हारी निवासी कुशुमा देवी का पड़ोस के सत्यपाल,अरुण,कमलेश से जमीन को लेकर विवाद हो गया।सभी ने मिलकर उस को जमकर पीटा।घुघचिहाई चौकी क्षेत्र के गांव सिमरिया ता.अजीतपुर बिल्हा निवासी माया देवी की बाइक दरवाजे पर खड़ी थी। गांव के ही राजू राकेश मौके पर पहुंच गए और बाइक हटाने के लिए कहने लगे,जब महिला ने बाइक हटाने से मना किया। दोनों ने मिलकर उस को जमकर पीटा।मामलों में घायल हुए सभी को उपचार के सीएचसी में भर्ती कराया गया।पुलिस ने मेडिकल के बाद सभी आरोपियों पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

संवाददाता रामगोपाल कुशवाहा