पीलीभीत: कोटेदार व मास्टर साहब मिलकर सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ा रहे धज्जियां

पीलीभीत: एक तरफ कोरोना अपने जोरों पर है तो वहीं पीलीभीत जनपद की तहसील पूरनपुर के ग्राम कढैरचौरा में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं .यहां अचानक काफी भीड़ इकट्ठा होते दिखी. सभी नियमों को घसीटते हुए यहां राशन वितरण किया जा रहा था . यहां आरोप भी है की कोटेदार और मास्टर मिलकर राशन देने में परेशान भी करते हैं. साथ ही यहां किसी भी व्यक्ति के पास मास्क नहीं दिखे. आखिर क्यों न फैले कोरोना ? राशन डीलर , मास्टर साहब भी बिना मास्क के नियम तोड़ते दिखे. यहां सोशल डिस्टेंस के तहत बनाये जा रहे गोले नदारद , सेनेटाइजर भी नदारद दिखा. कोरोना के बढ़ते प्रकोप के लिए ऐसे लोग ही जिम्मेदार हैं , सरकार परेशान , हमारा प्रशासन परेशान लेकिन जनता के सिर पर नहीं जूं रेंगती दिख रही .