पीलीभीत: स्व0 चौधरी चरण सिंह (भूतपूर्व प्रधानमंत्री) जी के जन्म दिवस पर दिनांक 23.12.2021 को मनाया जायेगा किसान सम्मान दिवस।

पीलीभीत: नेशलन मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन एण्ड टैक्नॉलाजी के सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन योजना के अन्तर्गत गतवर्षों की भॉति इस वर्ष भी मा0 स्व0 चौधरी चरण सिंह, (भूतपूर्व प्रधानमंत्री) के जन्म दिवस 23.12.2021 को ‘‘किसान सम्मान दिवस’’ के रूप में गांधी स्टेडियम प्रेक्षागृह में प्रातः 11ः00 बजे से सायं 5ः00 बजे तक मनाया जायेगा। किसान सम्मान दिवस के अवसर कृषि एवं कृषि क्षेत्र से जुडे़ उच्च उत्पादन प्राप्त करने वाले किसानों किसानों को पुरस्कृत किया जाये। किसान मेला में कृषि विज्ञान केन्द्र, इफको, कृषभो आदि उर्वरक निर्माता कम्पनियों के सदस्य विशेष रूप से उपस्थित रहेगें। उर्वरक कम्पनियों, बीज उत्पादन कम्पनियों, कृषि रक्षा रसायन उत्पादक, कृषि विज्ञान केन्द्र, कृषि एवं सम्बन्धित समस्त विभाग अपना स्टाल जायेगें। किसान मेला में सहयोगी विभागों के जनपद स्तरीय अधिकारी अनिवार्य रूप से भाग लेगें एवं अपने विभागीय योजनाओं की जानकारी किसानों को देंगे। मेला में यू0पी0 स्टेट एग्रो, बीज विकास निगम, सहकारिता विभाग, पी0सी0एफ0, कृषि उपकरण बनाने वाली कम्पनियॉ, स्प्रिकलर सेट/ड्रिप कम्पनियॉ भी अपने स्टाल लगाएगी। मेला में निजी निवेश आपूर्तिकर्ता भी अपने से सम्बान्धित निवेशों को बिक्री हेतु उपलब्ध करायेंगे। मेला में जनपद के आत्मा के समूह, एन0जी0ओ0 तथा कृषि से सम्बन्धित अन्य कम्पनियॉ अपने उत्पादों के स्टाल लगायेगे। मेले में विभिन्न विभागों द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के अन्तर्गत किसानों को जानकारी उपलब्ध कराई जायेगी। कृषि विभाग द्वारा चलायी जा रही आत्मा योजनान्तर्गत फार्म स्कूलों के अचीवर कृषकों की सहभागिता की जायेगी ताकि वह अनुभवारें को अन्य कृषकों को बांट सके। प्रशिक्षण हेतु सम्बन्धित जनपद के कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक अपने स्टाल प्रदर्शित करने के साथ ही स्वयं प्रतिभाग करेंगे। किसान सम्मान दिवस किसान मेला में कृषि ऋण शिविर का आयोजन जनपद के लीड बैंक के अधिकारी व डी0डी0एम0 नावार्ड के सहयोग किया जायेगा। कृषकों को किसान क्रेडिट कार्ड योजना के विषय में जानकारी दी जाये, जिन किसानों के पास क्रेडिट कार्ड नही है। किसान क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराये जाये।