पीलीभीत: मा0 स्व0 चैधरी चरण सिंह (भूतपूर्व प्रधानमंत्री जी) के जन्म दिवस के अवसर पर दिनांक 23.12.2020 को मनाया जायेगा किसान सम्मान दिवस।

पीलीभीत: नेशनल मिशन आॅन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन एण्ड टैक्नाॅलाजी के सब मिशन आॅन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन योजना के अन्तर्गत गतवर्षों की भाॅति इस वर्ष भी मा0 स्व0 चैधरी चरण सिंह (भूतपूर्व प्रधानमंत्री जी) के जन्म दिवस 23.12.2020 किसान सम्मान दिवस के रूप में गांधी स्टेडियम प्रेक्षागृह प्रांगण में प्रातः 10 बजे से सायं 05 बजे तक मनाया जायेगा। किसान मेला एवं कृषि प्रदर्शनी का आयोजन किया जायेगा। किसान सम्मान दिवस के अवसर कृषि एवं कृषि से जुडे़ उच्च उत्पादन प्राप्त करने वाले किसानों को पुरस्कृत किया जायेगा। किसान सम्मान दिवस, किसान मेला में कृषि विज्ञान केन्द्र, इफको, कृभको आदि उर्वरक निर्माता कम्पनियों के सदस्य उपस्थित रहेगें। उर्वरक कम्पनियों, बीज उत्पादन कम्पनियों, कृषि रक्षा रसायन उत्पादक, कृषि विज्ञान केन्द्र, कृषि एवं सम्बन्धित विभाग अपना स्टाल लगाकर किसानों को जागरूक किया जायेगा। किसान सम्मान दिवस किसान मेला में कृषि एवं सहयोगी विभागों के जनपद स्तरीय अधिकारी अनिवार्य रूप से प्रतिभाग करेगें एवं विभागीय योजनाओं की जानकारी किसानों को देगें।
किसान सम्मान दिवस, किसान मेला में निजी निवेश आपूर्तिकर्ता भी अपने से सम्बन्धित निवेशों को बिक्री हेतु उपलब्ध करायेंगे। जिन निवेशों पर अनुदान की सुविधा है, किसानों को अनुदान के रूप में उपलब्ध करायेगें। किसान मेला में जनपद के आत्मा के समूह, एन0जी0ओ0 तथा कृषि से सम्बन्धित अन्य कम्पनियां अपने उत्पादों के स्टाल व विभिन्न विभागों द्वारा चलायी जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी देगें। समस्त विभाग अपने विभाग की प्रदत्त सुविधाओं के सम्बन्ध में पम्पलेट भी वितरित कर किसानों को जागरूक किया जायेगा। इसके साथ ही साथ किसान मेला में कृषि ऋण शिविर का आयोजन जनपद के लीड बैंक के अधिकारी व डी0डी0एम0 नावार्ड के सहयोग से किया जाये।

रिपोर्ट रामगोपाल कुशवाहा पीलीभीत

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

-क्यों न्यूज़ मीडिया संकट में है और कैसे आप इसे संभाल सकते हैं

-आप ये इसलिए पढ़ रहे हैं क्योंकि आप अच्छी, समझदार और निष्पक्ष पत्रकारिता की कद्र करते हैं. इस विश्वास के लिए हमारा शुक्रिया.

-आप ये भी जानते हैं कि न्यूज़ मीडिया के सामने एक अभूतपूर्व संकट आ खड़ा हुआ है. आप मीडिया में भारी सैलेरी कट और छटनी की खबरों से भी वाकिफ होंगे. मीडिया के चरमराने के पीछे कई कारण हैं. पर एक बड़ा कारण ये है कि अच्छे पाठक बढ़िया पत्रकारिता की ठीक कीमत नहीं समझ रहे हैं.

-द दस्तक 24 अच्छे पत्रकारों में विश्वास करता है. उनकी मेहनत का सही मान भी रखता है. और आपने देखा होगा कि हम अपने पत्रकारों को कहानी तक पहुंचाने में जितना बन पड़े खर्च करने से नहीं हिचकते. इस सब पर बड़ा खर्च आता है. हमारे लिए इस अच्छी क्वॉलिटी की पत्रकारिता को जारी रखने का एक ही ज़रिया है– आप जैसे प्रबुद्ध पाठक इसे पढ़ने के लिए थोड़ा सा दिल खोलें और मामूली सा बटुआ भी.

अगर आपको लगता है कि एक निष्पक्ष, स्वतंत्र, साहसी और सवाल पूछती पत्रकारिता के लिए हम आपके सहयोग के हकदार हैं तो नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करें और हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें . आपका प्यार द दस्तक 24 के भविष्य को तय करेगा.
https://www.youtube.com/channel/UC4xxebvaN1ctk4KYJQVUL8g

आदर्श कुमार

संस्थापक और एडिटर-इन-चीफ