पीलीभीत:उच्च प्राथमिक विद्यालय पूरनपुर में जाकर बच्चों के मध्य खो खो, कबड्डी ,नृत्य ,गायन ,जीके प्रतियोगिता, हुआ।

पूरनपुर रोटरी साक्षरता माह के अंतर्गत रोटरी क्लब पूरनपुर रॉयल्स, इनरव्हील क्लब पूरनपुर पल्स तथा इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी शाखा पूरनपुर पीलीभीत ने संयुक्त रूप से उच्च प्राथमिक विद्यालय पूरनपुर में जाकर बच्चों के मध्य खो खो, कबड्डी ,नृत्य ,गायन ,जीके प्रतियोगिता, पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन करा
क्लब के संस्थापक अध्यक्ष कौशलेंद्र भदौरिया ने बताया आज तीनों संस्थाओं ने मिलकर उक्त प्रतियोगिताएं उच्च प्राथमिक विद्यालय पूरनपुर में करवाई जिसमें खो-खो प्रतियोगिता में अंशिका बी की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त करा कबड्डी प्रतियोगिता में समीर की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त करा गायन प्रतियोगिता में अंशिका ने प्रथम कशिश ने द्वितीय स्थान प्राप्त करा नृत्य प्रतियोगिता में अलीना बी ने प्रथम तथा आशिका भी ने द्वितीय स्थान प्राप्त करा, पोस्टर प्रतियोगिता में गुनगुन शर्मा ने प्रथम तथा तहजीब ने द्वितीय स्थान प्राप्त करा जीके प्रतियोगिता में शाद रजा ने प्रथम, तथा अरमान और गुनगुन शर्मा ने द्वितीय स्थान प्राप्त करा
सभी विजई बच्चों को रोटरी क्लब के अध्यक्ष आकाश खंडेलवाल इनरव्हील पल्स के अध्यक्ष पूनम अग्रवाल श्वेता गुप्ता शेखर सिंह सम्मानित सदस्य सौरभ पांडे, ऋषि खन्ना पारस गुप्ता तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य बृजेश शुक्ला, सहायक अध्यापक इंदु गंगवार, गुरप्रीत कौर ने तीनों संस्थाओं की ओर से पुरस्कार प्रदान करा
रेड क्रॉस सोसाइटी के आजीवन सदस्य कौशलेंद्र भदौरिया ने सभी बच्चों को बधाई दी एवं बच्चों को शिक्षा से संबंधित किसी भी चीज की आवश्यकता होने पर क्लब के किसी भी सदस्य से संपर्क करने को कहा विद्यालय के प्रधानाचार्य तथा उनके पूरे स्टाफ को संस्थाओं की ओर से विशेष धन्यवाद ज्ञापित किया गया