गोरा, पीलीभीत।
जहां एक तरफ यूपी सरकार विकास के बड़े बड़े दावे कर रही है वहीं दूसरी ओर सरकार के अधिकारी व ठेकेदार विकास की योजनाओं पर पलीता लगाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं। एक ऐसा ही मामला प्रकाश में आया है जहां पर जिम्मेदारों द्वारा मानकों को ताक पर रखकर सड़क निर्माण का कार्य कराया जा रहा है। जिसने पीला ईट लगाई जा रही है। सड़क निर्माण कार्य मे घटिया किस्म की सामग्री का प्रयोग कर सरकारी धन का बंदरबांट जिम्मेदारो द्वारा किया जा रहा है।सड़को के निर्माण कार्य के लिए सरकार लाखों रुपये का बजट खर्च करती है।लेकिन जिम्मेदार सरकार द्वारा दिए बजट को बंदरबांट कर घटिया सामग्री लगाकर निर्माण कार्य कर खानापूर्ति की जा रही है। थाना सेहरामऊ उत्तरी के क्षेत्र ग्राम पंचायत फतेहपुर ग्राम सिंहपुर टांडा हाईवे से कुरैया मोड ग्राम पंचायत फतेहपुर के ग्राम सिंहपुर टांडा जाने वाले लिंक मार्ग पर निर्माण कार्य बेहद घटिया सामग्री से कराया जा रहा है।इसको लेकर लोगों में खासा रोष देखा जा रहा है।
आसाम हाईवे से कुरैया जाने वाले लिंक रोड से ग्राम पंचायत फतेहपुर ग्राम सिंहपुर टांडा होते हुए जाता है।इन दिनों लिंक रोड का लाखों रुपए की लागत से निर्माण कार्य कराया जा रहा है।आरोप है कि ठेकेदार लिंक मार्ग में मानकों की जमकर अनदेखी की जा रही है।जिसमें घटिया किस्म की पीला ईंट और घटिया सामग्री का प्रयोग कर निर्माण कार्य कराया जा रहा है।जिसको लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश है।लोगो ने बताया कि सडक निर्माण में पीला ईंट लगाकर भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया जा रहा है।बताया जाता है कि अगर इसी तरह से हाईवे के लिंक मार्ग का निर्माण कर दिया गया तो यह मार्ग जल्द ही टूट कर फिर से गड्ढों में तब्दील हो जाएगा।और लोगों की समस्याएं जैसे पहले थीं फिर वही हो जाएंगी।घटिया सामग्री लगाए जाने का विरोध भी किया जा रहा है।लेकिन सांठगांठ के चलते मामले को रफा-दफा किया जा रहा है।शुक्रवार को घटिया सामग्री लगाए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।वायरल वीडियो में पीला ईंट साफ दिखाई दे रही है।ग्रामीणों ने मानक के अनुरूप सड़क का निर्माण कराए जाने की मांग की है।