पीलीभीत :जिलाधिकारी श्री पुलकित खरे द्वारा अपील की गई है कि खेलों के महत्व को ध्यान में रखते हुए सामूहिक भागीदारी को बढ़ावा देने के लिए खेलो इण्डिया योजना प्रारम्भ की गई है। जिसका उद्देश्य खेलों के प्रति लोगों की रूचि को बढ़ाते हुये उनको प्रतस्पर्धी बनाकर उत्कर्ष खिलाडियों की क्षमता को निखारना हैं। इसी को ध्यान में रखते हुये जनपदवासियों के लिए जिला खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति का गठन किया गया हैं। यह समिति गरीब खिलाड़ियों को भी समुचित सुविधाएं एवं अवसर प्रदान करती है। इस समिति के संचालन एवं उसको आर्थिक रूप से समृद्व बनाने के लिए अनेक सम्भ्रान्त एवं गणमान्य उद्यमी, व्यापारी, चिकित्सक, बुद्धिजीवी वर्ग की भागीदारी एवं सहयोग की अपेक्षा की गई है। समिति के सदस्य बनकर अधिक सशक्त एवं समृद्व बनाकर गरीब खिलाड़ियों के साथ ही साथ जनपद के होनहार खिलाडियों को खेल सम्बन्धी सुविधाएं प्रदान कर उन्हें आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाऐं। समिति में आजीवन सदस्यता हेतु रू0 40000/- निर्धारित की गयी है। आजीवन सदस्यों और उनके परिवार जनों को स्टेडियम की सभी सुविधाऐं निःशुल्क प्रदान की जायेगी। समिति का बैंक खाता संख्या-98440100013989 आईएफएससी कोड BARBOEXTPIL है। आप सभी सदस्यता ग्रहण कर अपना गोल्डन कार्ड बनवाऐं, खेल एवं खिलाड़ियों के विकास में अपना बहुमूल्य सहयोग प्रदान करें।
सवांददाता: रामगोपाल कुशवाहा