पूरनपुर/पीलीभीत : अस्पताल में मरीज को देखने गए इंचार्ज अध्यापक की डिब्बी में रखें हजारों रुपए की नकदी व जरूरी कागजात से भरा बैग उचक्का ने उड़ा दिया।दिनदहाड़े हुई वारदात को लेकर सनसनी फैल गई।लोगों की भारी भीड़ मौके पर एकत्र हो गई।वारदात की सूचना पर पुलिस ने मौका मुआयना किया है।कार्रवाई के लिए पुलिस को तहरीर दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कोतवाली क्षेत्र के गांव भगवंतापुर निवासी रामसेवक रुद्रपुर के प्राथमिक विद्यालय में इंचार्ज अध्यापक के पद पर तैनात है।वह पांच मई को पूरनपुर पहुंचे उन्होंने नगर के बैंक ऑफ बड़ौदा से 70 हजार की नगदी निकाल कर बेग में रख कर वाइक की डिग्गी में वैग रख लिया।उसके बाद स्वामी एजुकेशन में पढ़ रही है अपनी पुत्री को लेने गए।इसी दौरान नगर के मोहल्ला साहूकारा स्थित सुधारकर पांडे अस्पताल के पास उन्होंने अपनी बाइक खड़ी कर दी और वह एक मरीज को देखने अस्पताल के अंदर चले गए। इसी दौरान दो बाइक सवार युवक पहुंचे उन्होंने अपनी बाइक अध्यापक की बाइक से सटाकर लगा दी। पलक झपकते ही डिग्गी में रखा रुपयो व जरूरी कागजात से भरा बैग उड़ा ले गए।घटनाक्रम को लेकर खलबली मच गई।सूचना पर बाइक सवार युवकों का पीछा भी किया लेकिन वह भागने में सफल रहे। वारदात को लेकर सनसनी फैल गई। लोगों की भारी भीड़ मौके पर जुटी। मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई। इस पर कोतवाली पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंची। आसपास के लोगों से जानकारी जुटाई तो दोनों फरार युवक अपाचे गाड़ी से होना पाया गया।पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे चेक किए लेकिन कोई सुराग नहीं लग सका।इंचार्ज अध्यापक ने मामले की तहरीर कोतवाली पुलिस को दी है।एक सप्ताह पहले दिन दहाड़े नगर मे दो लाख रुपयों से भरा थैला लूटकर फरार हो गए थे।यह घटना का खुलासा अभी तक नहीं कर सकी,वदमाशो ने एक ओर वारदात को अंजाम देकर पुलिस गश्त की पोल खोल दी। वहीं नगर वासियों का कहना है कि पुलिस बैंकों की सुरक्षा करने की बात तो कह रही है लेकिन इसका असर धरातल पर दिखाई नहीं दे रहा है।पुलिस नाम मात्र की ड्यूटी कर बैंक से चली जाती है।कोतवाल अशोक पाल ने बताया मामले की तहरीर पर पुलिस मौके पर गई थी। कार्रवाई कराई जा रही है।शीघ्र ही घटना का खुलासा किया जाएगा।
सवांददाता: रामगोपाल कुशवाहा