पीलीभीत: जगतपुर गांव से घटियाघाट को गंगाजल लेने के लिए कांवड़िये हुए रवाना ।

पीलीभीत पूरनपुर,सावन माह में जल लेने के लिए लगातार कावड़ियों का जत्था गंगा जी के लिए रवाना हो रहे है।शनिवार को तमाम संख्या में शिव भक्त टोली के रूप में बम भोले के जयकारों के साथ जनपद फर्रुखाबाद के घटियाघाट को जल लेने के लिए रवाना हुए। गांव की तमाम महिलाओं व ग्रामीणों ने शिव भक्तों को तिलक चंदन लगाकर मिठाई खिलाकर गांव से रवाना किया। कावड़ियों का जत्था रवाना होते समय पुलिस फोर्स की मौजूदगी रही।
सेहरामऊ उत्तरी थाना क्षेत्र के गांव जगतपुर निवासी तमाम संख्या में शिवभक्त शनिवार को गंगा जल लेने के लिए रवाना हुए। शिव भक्तों ने बताया कि वह रविवार सुबह घटियाघाट फर्रुखाबाद से जल भर कर सोमवार को छोटी काशी गोला गोकर्णनाथ खीरी पहुंचकर पौराणिक शिव मंदिर में भगवान शिव का जलाभिषेक करेंगे
ग्रामीणों ने सभी कावड़ियों का तिलक लगाकर एवं मिष्ठान खिलाकर गांव से यात्रा मंगलमय होने की कामना के साथ रवाना किया। गंगाजल लेने जाने वालों में विजेंद्र सिंह,रामलड़ैते गौतम,यशपाल सिंह,नरेंद्र,अशोक गिरी, विकास सिंह,मनोज,कमलेश कुमार,दीपक सिंह सहित तमाम संख्या में शिव भक्त शामिल हैं।