पीलीभीत: कलीनगर तीन छप्परपोश घरों में आग लगने से मचा कोहराम

पीलीभीत : तहसील कलीनगर क्षेत्र गांव किनारे तीन छप्परपोश घरों में आग लगने से खलबली मच गई। लपटें उठने पर परिजनों की नींद टूट गई। एकजुट हुए ग्रामीणों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया। ग्रामीण रंजिशन घरों में आग लगाने की आशंका जाहिर कर रहे हैं। सुबह मामले की सूचना तहसील प्रशासन को दी गई है। हादसे में हजारों का नुकसान होना बताया जा रहा है।पीलीभीत कलीनगर तहसील क्षेत्र के गांव बांग्ला उर्फ मित्रसेन में शनिवार रात पूरा गांव गहरी नींद में सो रहा था। गांव के नजदीक ही दाताराम, रूप लाल और बहादुर के छप्परपोश घर हैं। यहीं पर कुंवर सिंह का भूसे का बूंगा भी था। अचानक रात साढ़े 11 बजे गांव किनारे आग की लपटें होने पर कुछ लोगों की आंखें खुल गई। ग्रामीणों ने मामले की सूचना परिवार वालों को दी तो खलबली मच गई। आग की लपटों से पूरे गांव में हाहाकार मच गया। गहरी नींद में सोया पूरा गांव मौके पर पहुंच गया। बमुश्किल एकजुट हुए सैकड़ों ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया। ग्रामीणों की सूझबूझ से समय पर आग पर काबू पाने से एक बड़ी घटना होने से बच गई। जरा सी चूक होने पर पूरा गांव इसकी चपेट में आ सकता था। तीनों घरों में चारपाई, बिस्तर, लकड़ी सहित हजारों का नुकसान हो गया। हालांकि परिजन छप्परपोश घरों में नहीं है। कुछ ही समय में तीनों छप्पर पोश घर राख के ढेर में तब्दील हो गए। ग्रामीण रंजिशन आग लगाने की आशंका जाहिर कर रहे हैं। रविवार सुबह मामले की सूचना तहसील प्रशासन को दी गई है। घटना को लेकर ग्रामीण काफी परेशान हैं।

रिपोर्ट रामनिवास कुशवाहा