पूरनपुर – संकुल भगवन्तापुर में आयोजित मासिक बैठक सोमवार को संपन्न हुई | विकास खण्ड पूरनपुर के उच्च प्राथमिक विद्यालय भगवन्तापुर में बैठक का आयोजन किया गया | एआरपी बेचेलाल एवं सुरेश चन्द्र गंगवार द्वारा माँ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम की शुरुआत की गयी |
बैठक में एआरपी बेचेलाल ने निपुण भारत पर चर्चा करते हुये बताया की शिक्षक अपने अपने विद्यालय के बच्चों को शत प्रतिशत निपुण बनायें | शिक्षक अपने स्कूली बच्चों को निपुण लक्ष्य को अवश्य प्राप्त कराएँ एवं साथ ही साथ उनके साथ आत्मीयता का भाव पैदा करें ,जिससे स्कूल में बच्चा कुछ नया सीखने की कोशिश करे इन्होने बताया की बच्चों के अधिगम स्तर को सुधरने के लिए टीएलएम और खेलकूद आधारित गतिविधियों का ज्यादा से ज्यादा प्रयोग किया जाए जिससे निपुण लक्ष्य की जल्द से जल्द प्राप्ति हो सके |
एआरपी सुरेशचंद्र गंगवार ने कक्षा कक्ष में आने वाली समस्याओं को शिक्षक किस प्रकार आसानी से समाधान कर सकते हैं इसके बारे में विस्तार से चर्चा की | इन्होने मीटिंग सत्र में एक खेल आधारित गतिविधि के माध्यम से समस्याओं पर निराकरण का उपाय भी सिखाया | इन्होने बताया की हमारे सहयोग के लिए ब्लाक की पूरी एआरपी टीम ,ब्लाक के मुखिया खण्ड शिक्षा अधिकारी ,जिले स्तर के अधिकारी एवं एसआरजी टीम सदैव तत्पर है |
नोडल संकुल शिक्षक सूर्यप्रकाश गंगवार द्वारा डीबीटी एप्प पर छात्रों की यूनिफार्म सहित फोटो अपलोड ,रीडिंग कैम्पन ,प्राप्त लर्निंग मैटेरियल आदि पर विस्तार से संकुल शिक्षकों द्वारा चर्चा की गयी | मासिक बैठक में न्याय पंचायत के शुभम शुक्ला,विशाल चौहान ,जमालुद्दीन द्वारा संदर्शिका के अनुसार डेमो शिक्षण ,सरिता ,नन्हे बाबू एवं बाबुराम द्वारा गतिविधि आधारित शिक्षण का डेमो, डाली शर्मा एवं आनंद द्वारा शिक्षण में चुनोतियाँ ,गुलजार अहमद ,विमलेश एवं रविन्द्र शर्मा द्वारा दीक्षा पर आधारित शिक्षण का डेमों , नुपुर पाण्डेय एवं अशोक कुमार द्वारा टीएलएम का प्रदर्शन किया गया |
बैठक का सञ्चालन संकुल शिक्षक पवन कुमार द्वारा किया गया | कार्यक्रम के अंत में नोडल शिक्षक संकुल सूर्यप्रकाश गंगवार ने सभी शिक्षकों का आभार व्यक्त किया |