पीलीभीत: जमीनी विवाद से तंग आकर नहर में लगाई छलांग, की आत्महत्या करने की कोशिश

उत्तर प्रदेश पीलीभीत तहसील कलीनगर क्षेत्र के ग्राम पौर खास निवासी बलजीत सिंह पुत्र कश्मीर सिंह ने रुढ़ सिंह पुत्र राम सिंह निवासी ग्राम नदहा तालुके माधोटांडा की जमीन खरीदी थी । उक्त जमीन पर रुढ़ सिंह ने बैंक से कर्जा ले रखा था ।तय यह हुआ कि वादी इस कर्जा को अदा कर दे और बकाया धनराशि प्रतिवादी को अदा कर दें इस पर बादी कश्मीर सिंह उक्त भूमि को क्रय करने के लिए तैयार हो गया। वादी ने प्रतिवादी का समस्त लोन मूल 2915000 रुपए बैंक का कर्जा अदा करके शेष धनराशि ₹795000 नगद प्रतिवादी को अदा कर के बाद पत्र चरण संख्या एक में अंकित प्रतिवादी की समस्त भूमि का बैनामा दिनांक 02=06=2018 को अपने नाम बैनामा करा लिया। शांति पूर्वक प्रतिवादी द्वारा वादी को बैनामा का निष्पादन एवं निबंधन करके कब्जा विकृत भूमि पर दे दिया गया ।तब से वादी बलजीत सिंह पुत्र कश्मीर सिंह निवासी ग्राम पौर खास उक्त गाटा संख्या में अपनी फसलें बोता व काटता चला आ रहा। वादी द्वारा बैनामा के आधार पर नामांतरण प्रार्थना पत्र तहसील महोदय कलीनगर में प्रस्तुत किया जिसमें प्रतिवादी द्वारा आपत्ति प्रस्तुत कर वादी का नाम दर्ज होने पर आपत्ति जताई तब वादी को ज्ञात हुआ कि प्रतिवादी की नियत वादी की भूमि पर खराब हो गई और प्रतिवादी उक्त भूमि को दोबारा विक्रय कर देने की कोशिश में है। वादी की ओर से अपने कथनों के समर्थन में सत्य प्रतिलिपि पंजीकृत बैनामा दिनांक 02 =06 =2018 एक किता फर्द खतौनी सत्य प्रतिलिपि पंजीकृत बैनामा दिनांक 09=07=2018 सत्य प्रतिलिपि पंजीकृत बैनामा दिनांक 11=09= 2018 को एक किता फर्द खतौनी एवं मेडिकल प्रपत्र की छाया प्रति को प्रस्तुत किया गया था ।उक्त भूमि का दाखिल खारिज ना होने के कारण प्रतिवादी ने उक्त भूमि पर मुकदमा डाल दिया। मुकदमा पड़ने से वादी उक्त भूमि पर धान की फसल लगाने से वंचित रह गया ।वादी ने उक्त भूमि का न्यायालय सिविल जज (सीनियर डिवीजन) पीलीभीत से आदेश लिया आदेश के बावजूद भी वादी को उक्त भूमि पर कब्जा ना मिलने से तंग आकर वादी बलजीत सिंह ने कल निगोही ब्रांच जरा नहर में कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश की। पड़ोसियों ने बमुश्किल बलजीत सिंह को नहर से निकाल कर जान बचाई।