पीलीभीत /मुख्यमंत्री के निर्देश पर प्रदेश भर में मनाए जा रहे सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत आज एआरटीओ वीरेंद्र सिंह सिंह एवं यातायात निरीक्षक निर्देश चौहान द्वारा वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग करने वालों एवं शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों के विरुद्ध संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग कर रहे हैं 07 वाहन चालकों के विरुद्ध चालान की कार्यवाही की गई, इसी प्रकार शराब पीकर वाहन चलाते पाए गए 08 वाहन चालकों के विरुद्ध चालान की कार्रवाई की गई।
एआरटीओ वीरेंद्र सिंह ने बताया कि वाहन संचालन के दौरान मोबाइल फोन पर बातचीत के समय चालक का ध्यान भटकता है और सड़क पर चल रहे ट्रैफिक के प्रति उसकी एकाग्रता भंग हो जाती है जिससे महान संचालन के दौरान गलतियां करने की संभावना अत्यधिक बढ़ जाती है जिसके फलस्वरूप दुर्घटना होती है अतः वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग नहीं करना चाहिए अगर अधिक आवश्यक कॉल हो तो वाहन को किनारे पर खड़ा कर कर बातचीत करने के उपरांत ही वाहन संचालित किया जाए इसी प्रकार सड़क दुर्घटना का एक अन्य मुख्य कारण नशे की हालत में वाहन संचालित करना होता है नशे की हालत में वाहन संचालन करते समय सावधानी हटने पर ऐसे चालक स्वयं के साथ मार्ग पर चल रहे अन्य वाहन चालकों एवं यात्रियों के लिए खतरा उत्पन्न करते हैं अतः वाहन चलाते समय किसी भी प्रकार के नशा नहीं करना चाहिए।