पीलीभीत: जन कल्याण सुरक्षा संघ ने विश्व पर्यावरण दिवस पर किया बृक्षारोपण।

पीलीभीत
जनपद के तहसील कलीनगर क्षेत्र के गाँव सपहा बिटौनिया में सोमवार को विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में जन कल्याण सुरक्षा संघ ने औषधिदायक फलदार व अन्य विभिन्न प्रजातियों के पौधों का वृक्षारोपण किया और उनको पानी दिया है उसके बाद कोऑपरेटिव पैलेस में संगोष्ठी की गई जिसमें पर्यावरण को सुरक्षित रखने पर विस्तार से चर्चा की गई जिसमे संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष ब्रहमपाल सिंह ने विश्व पर्यावरण दिवस के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुये कहा कि आज हमारा वातावरण अत्यधिक मात्रा में प्रदूषित हो चुका है जिसको संरक्षित करने के लिए अधिक से अधिक है संख्या में विभिन्न प्रकार के वृक्षों को लगाना पड़ेगा तथा उसको संरक्षित करना पड़ेगा बड़ी मात्रा में वृक्षों का कटान हो रहा है जिससे हमारा वातावरण प्रदूषित होता जा रहा है हम सभी को अपने परिवार के उत्सवों पर जैसे जन्म दिवस, विवाह इत्यादि पर्वों पर एक वृक्ष अवश्य लगाना चाहिए जिससे कि हमारी पीढ़ी सुरक्षित रह सकें और कहा कि पेड़ लगाना कठिन काम नही परन्तु उनको जीवनदान देना कठिन काम है आज विश्व पर्यावरण दिवस पर लगाए गये पौधों को जीवनदान देने का पदाधिकारियों ने संकल्प लिया कार्यक्रम के अंत में कार्यकर्ताओं ने पर्यावरण दिवस अमर रहे, पेड़ों को लगाना है जीवन को खुशहाल बनाना है, जन कल्याण सुरक्षा संघ जिंदाबाद, जन-जन के सम्मान में जेकेएसएस मैदान में, के नारे लगाने के साथ कार्यक्रम का समापन किया इस दौरान कार्यक्रम में जन कल्याण सुरक्षा संघ के जिला संरक्षक रामस्नेही वर्मा जिला प्रभारी मूलचन्द पाण्डेय ग्राम प्रधान आसपुर चन्द्रप्रकाश वर्मा साधन सहकारी समिति जमुनियां के अध्यक्ष विद्याराम पासवान लेखपाल वैभव गुप्ता लेखपाल विपिन कुमार महेन्द्र वर्मा हरिशंकर यादव हरिओम वर्मा जीतू शर्मा रामवीर यादव मुकेश सक्सेना रामपाल पासवान राममूर्तिलाल वर्मा आयुष यादव सहित अन्य कार्यकर्ता मैजूद रहे।