पीलीभीत: जन कल्याण सुरक्षा संघ ने घायल पशु का इलाज कराया, हालत में सुधार।

पूरनपुर(पीलीभीत)
तहसील कलीनगर क्षेत्र के गांव ढकिया केसरपुर गांव के बाहर पछिम दिशा खेत में गंभीर घायल अवस्था में आवारा पशु कई दिनों से तड़पता पड़ा हुआ था वह अपनी जिंदगी मौत से जूझ रहा था जन कल्याण सुरक्षा संघ को मामले की जैसे ही जानकारी मिली तत्काल जन कल्याण सुरक्षा संघ के पदाधिकारियों ने पहुंचकर उसकी प्राइवेट डॉक्टरों की सलाह के अनुसार खुद दवाइयां खरीद कर पशु का उपचार शुरू कर दिया है और उसको चारा पानी लगातार दिया जाना शुरू कर दिया गया है आठ दिन बीतने के बाद हालत में सुधार आया है पशु गंभीर घायल होने के कारण जख्म में ज्यादा मात्रा में कीड़े पड़ गए थे जो कि जमीन से उठ नहीं सकता था लेकिन उपचार होने के बाद आज वह स्वयं उठ कर खड़ा हुआ है ईश्वर से घायल अवस्था में बीमार पड़े पशु को जल्द से जल्द ठीक करने की कार्यकर्ताओ ने प्रार्थना की है साथ ही साथ जन कल्याण सुरक्षा संघ के ग्राम अध्यक्ष कृष्ण पाल सिंह कल्यान सिंह यादव, आदि कार्यकर्ता सहित पशु के उपचार में लगे थे उन सभी को कुशल कार्य के लिए जेकेएसएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने उनका बहुत-बहुत आभार व्यक्त किया हैं सात दिन बीतने के पशु चिकित्सक ने मौके पर पहुंचकर पशु का हाल जाना है।