पीलीभीत: जन अधिकार पार्टी ने एसडीम को सौंपा ज्ञापन, रखी 12 सूत्री मांगे

पीलीभीत पूरनपुर: सोमवार को जन अधिकार पार्टी के पदाधिकारी एसडीएम कार्यालय पहुंचे। वहां उन्होंने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंप कर कहा कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था बिगड़ गई है। प्रदेश में चारों तरफ पिछड़ों दलितों और अल्पसंख्यकों पर रोज हत्या लूट और आगजनी की घटनाएं हो रही है। सरकार का प्रशासन पर नियंत्रण खत्म हो गया है। डीजल पेट्रोल की कीमतें आसमान छू रही हैं। ज्ञापन में कहा गया मेडिकल प्रवेश में आरक्षण समाप्त कर दिया गया है इसको लेकर सरकार कुछ भी सुनने और समझने को तैयार नहीं है। पदाधिकारियों ने मांग की पेट्रोल डीजल की बढ़ी कीमतों को तत्काल वापस लिया जाए। पिछड़ों दलित और लक्ष्यों का उत्पीड़न रोका जाए इसके साथ ही मजदूरों को व्यवस्थित होने के लिए कम से कम 15 हजार एकमुश्त और साडे 7 हजार अगले 1 वर्ष तक प्रतिमाह दी जाने की मांग की गई। इसके अलावा आरक्षण को बहाल करने और क्रीमलेयर की सीमा शुद्ध बचत का कम से कम 15 लाख रुपए रखा जाए।
इसके अलावा पिछड़े वर्ग के छात्रों युवकों को रोजगार, किसानों को खाद बीज और कीटनाशक दवाएं उचित मूल्य पर उपलब्ध कराने, आवारा पशुओं को बंद किए जाने के साथ ही छोटे मझोले किसान और दुकानदारों का
कर्ज और बिजली बिल माफ करने सहित 12 सूत्री मांगे रखी गई। पदाधिकारियों ने इन मांगों को शीघ्र पूरा किए जाने की भी मांग रखी। ज्ञापन सौंपने वालों में जिला अध्यक्ष मनोज सिंह कुशवाहा, रामेश्वर दयाल कुशवाहा, राजेश कुशवाहा बृजेश कुमार वर्मा, रामगोपाल कुशवाहा जितेंद्र कुमार वर्मा बृजपाल सिंह कुशवाहा इंद्रजीत वर्मा, सतीश और रामसेवक आदि मौजूद रहे।