पूरनपुर। उत्तर प्रदेश सरकार स्वास्थ्य सेवा को बेहतर बनाने के लिए सफाई व्यवस्था पर विशेष जोर दे रही है नगर पालिका द्वारा नगर की गंदगी और कूड़े के ढेर रोड पर लगे हुए रास्ते से गुजरने वाले गंदगी की बदबू को मिटरो दूर आने से राहगीरों को निकलना मुश्किल हो रहा है नगर के कूड़ा करकट को डालने के लिए आरसीएफ सेंटर का निर्माण कराया गया है लेकिन उसके बावजूद नगर की गंदगी और कूड़ा सड़क के किनारे डाला जा रहा है नगर के मुझा रोड पर सड़क के किनारे नगर पालिका की गंदगी और कूड़ा उठाकर रोड पर डाला जा रहा है जिसके चलते आवागमन करने के दौरान लोगों को बदबू से होकर गुजरना पड़ता है इस रोड से मुझा सहित कई दर्जन गांव के लोग रोजाना नगर में आते जाते हैं लेकिन रोड से गुजरने वाले राहगीर उठ रही दुर्गंध से मुंह पर अंगोछा डालकर गुजरते हैं जिसके चलते बीमारियों की फैलने की भी आशंका बनी हुई है बताया जाता है कि कूड़ा करकट में आए दिन आग जलती रहती है जिससे प्रदूषण फैलने की भी आशंका बनी हुई है हालांकि सेंटर होने के बाद भी सड़क के किनारे रोड पर गंदगी डाली जा रही है जिसमें मार्ग के ऊपर पढ़े गंदे कूड़ा करकट से आसपास का वातावरण काफी प्रदूषित हो गया है निकलने वाले राहगीर एवं पढ़ने वाले बच्चों को काफी बदबू आ रही है जिससे निकलना दूभर हो गया है।