पीलीभीत :मदिरा की दुकानों पर अनियमितता,डी एम ने दिए FIR के निर्देश।

पीलीभीत: जिलाधिकारी ने शहर स्थित मदिरा की दुकानों का किया गया औचक निरीक्षण, अनियमितता पाये जाने पर एफआईआर कराने के दिए निर्देश।पुलकित खरे द्वारा आज मजिस्ट्रेट, पुलिस व आबकारी टीम के साथ शहर के जोशी टोला व नॉगवा स्थिति मदिरा की दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया। जोशी टोला स्थित देसी लाइसेंस धारक अनिल अग्रवाल, अंग्रेजी लाइसेंस धारक श्रय कर्णवाल व बीयर लाइसेंस धारक परविंदर सिंह की दुकानो के निरीक्षण के दौरान स्टॉक रजिस्टर की जांच करने पर अपूर्ण पाये गए और प्रति दिन प्राप्त आवक की भी एंट्री नहीं की जा रही थी। जिस कारण जिलाधिकारी द्वारा तीनों लाइसेंस धारक की दुकानों पर मानक के अनुसार जुर्माना लगाने हेतु आबकारी अधिकारी को निर्देशित किया गया।जोशी टोला स्थित देसी शराब की दुकान के निरीक्षण के दौरान दुकान के अंदर बैठकर मदिरा पीने के तथ्य पाए गए जो कोविड के कारण पूर्णतया प्रतिबंधित है। इस कारण आबकारी अधिकारी को संबंधित के खिलाफ f.i.r. करने के निर्देश दिए गए। इसको उपरांत नॉगवा चौराहे पर स्थित देवेश बंसल व मनीष जैसवाल लाइसेंस धारक की दुकानों की जांच की गई।इस दौरान दोनों दुकानों पर स्टॉक रजिस्टर पूर्ण नहीं पाए गए तथा प्रतिदिन की बिक्री से संबंधित रजिस्टर भी अपूर्ण पाए जाने पर आबकारी अधिकारी को मानक के अनुसार निर्धारित जुर्माना लगाते हुए कल तक रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए और साथ ही साथ संबंधित क्षेत्र के आबकारी निरीक्षक का भी स्पष्टीकरण करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि सभी दुकानों का औचक निरिक्षण किया जाए और मानक के अनुरूप बिक्री सुनिश्चित की जाए। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही ना बरती जाए। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक, ज्वाइन मजिस्ट्रेट, आबकारी अधिकारी, तहसीलदार सहित अन्य अधिकारी कर उपस्थित रहे।

रिपोर्ट रामनिवास कुशवाह