पीलीभीत: जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पीलीभीत में तृतीय श्रेणी कनिष्ठ लिपिक हेतु आवेदन आमंत्रित

उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जवाहर भवन लखनऊ के पत्र दिनांक 01 सितम्बर 2021 के अनुक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, पीलीभीत में तृतीय श्रेणी, कनिष्ठ लिपिक के नियमित रिक्त 01 पद व तृतीय श्रेणी कनिष्क लिपिक (संविदा) पर नियुक्ति की जानी है, नियमित का वेतन बैण्ड 5200-20200 व संविदा को निर्धारित मानदेय 10,730रू0 पर की जानी है। इच्छुक अभ्यर्थी कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, दीवानी न्यायायल पीलीभीत में रजिस्टर्ड डाक के द्वारा आवेदन पत्र में समस्त शैक्षिक योग्यताओं के विवरण सहित उक्त कार्यालय में दिनांक 15.10.2021 की सांय तक भेज सकते हैं। आवेदन हेतु अभ्यर्थी 12 वीं पास के साथ सीसीसी प्रमाण पत्र या 01 वर्ष का डी0सी0ए0 कम्प्यूटर सार्टिफिकेट, हिन्दी टाईपिंग 25 शब्द प्रति मिनट व अंग्रजी एवं कम्प्यूटर की जानकारी के अभ्यर्थियों को अधिमानता प्रदान की जायेगी। आयु सीमा 18 से 35 वर्ष व अभ्यार्थी का चरित्र ऐसा होना चाहिए कि वह सरकारी सेवा में नियोजन के लिए सभी प्रकार से उपयुक्त हो। आवश्यक निर्देश शैक्षिक अर्हता अनुभव दो चरित्र प्रमाण/आधार कार्ड, निवास/जाति प्रमाण पत्र व अन्य अभिलेख निर्धारित आवेदन पत्र पर स्पष्ट रूप से अंकित करते हुये स्वःप्रमाणणित प्रतियां तथा रजिस्टर्ड डाक टिकट लगे व स्वयं का पता लिखे हुए दो लिफाफा व दो फोटो अलग से संलग्न करें। अभ्यार्थियों का चयन हिन्दी व अंग्रेजी टाईपिंग टेस्ट की परीक्षा तथा साक्षात्कार के आधार पर किया जायेगा, जिसके लिए आने जाने का कोई यात्रा भत्ता देय नही होगा। चयन प्रक्रिया के उपरान्त केवल चयनित उम्मीदवार को चयन की सूचना दी जायेगी। अधिक जानकारी के लिए दीवानी न्यायालय जनपद पीलीभीत की वेवसाइटhttp://districts.ecourts.gov.in//pilibhit पर सम्पर्क कर सकते हैं l

संवाददाता। गोकिल प्रसाद मौर्य