पीलीभीत:जिलाधिकारी की अध्यक्षता में अन्तर्विभागीय जिला समन्वय समिति की बैठक सम्पन्न

पीलीभीत जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में अन्तर्विभागीय जिला समन्वय समिति की बैठक गोमती सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम माह फरवरी 2023 के सम्बन्ध में विचार विमर्श किया। बैठक के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि फाइलेरिया का संक्रमण मच्छर से होता है, यह एक घात बीमारी है, जैसे हाथीपांव, हाइड्रोशील होता जाता है। बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि फाइलेरिया से संक्रमित व्यक्तियों के रक्त में माइक्रोफाइलेरिया का घनत्व काम करना, समुदाय में फाइलेरिया संक्रमण को निम्न स्तर लाना है, इसे हेतु डीईसी व एल्वेण्डाजोल टेबलेट खाने से संक्रमण को रोका जा सकता है। उन्होंने कहा कि 05 वर्ष तक के बच्चों को एक-एक टेबलेट व 05 से 14 वर्ष की आयु तक के सभी बच्चों को दो-दो टेबलेट खिलाई जाये। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि ब्लाक स्तर पर ग्राम प्रधानो के साथ बैठक कर फाइलेरिया के प्रति लोगों को जागरूक कराना सुनिश्चित किया जाये और गांव गांव फाइलेरिया की दवाईयों का वितरण आशा के माध्यम से कराया जाये। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्रत्येक आशा द्वारा दवाई वितरण का रजिस्टर तैयार कर वितरित की गई दवाई व बच्चों का माता-पिता व बच्चों के नाम अंकित करने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए कि जनपद में आरआरटीम व सुपरविजन के माध्यम से लोगों को जागरूक कर बच्चों को दवाईयों का वितरण कराना सुनिश्चित किया जाये।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने 09 जनवरी से 20 जनवरी तक टीकाकरण पखवाडा के सम्बन्ध में जानकारी ली गई और निर्देशित किया गया कि शत प्रतिशत टीकाकरण का कार्य कराना सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने के 0-5 वर्ष तक के छूट बच्चों का चिन्हांकन कर टीकाकरण का कार्य कराया जाये।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, एमओआईसी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।