पीलीभीत :अवैध परिवहन व अवैध खनन के कार्यों में लापरवाही बरतने पर खनन निरीक्षक का स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दिये गये।

पीलीभीत जिलाधिकारी पुलकित खरे की अध्यक्षता में जनपद में अवैध खनन को रोकने हेतु जिला टास्क फोर्स समिति की बैठक देर शाम गांधी सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा उत्तराखण्ड राज्य से अन्तर्राज्यीय एवं नेपाल से अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर अवैध खनिज परिवहनों पर अंकुश लगाने के निर्देश दिये गये। बैठक में गठित समिति द्वारा अवगत कराया गया कि खनिजों के अवैध परिवहन पर अंकुश लगाया जा रहा है तथा अवैध परिवहनों से जुर्माना वसूला जा रहा है। बैठक के दौरान अवगत कराया गया कि भट्ठा सत्र 2021-22 में 174 भट्टा मालिकों से विनियमन शुल्क जमा करा लिया गया है तथा जिलाधिकारी शेष भट्ठो से शुल्क जमा कराने के निर्देश दिये गये। बैठक के दौरान खनिज परिवहनों में प्रयोग किये जाने वालों वाहनों पर गाइन टैग व पंजीकृत होने के उपरान्त ही प्रयोग किये जाते हैं, ऐसे वाहन 76 हैं जिन पर गाइन टैग लगाये जा चुके तथा गाइन पोर्टल पर लगभग 175 वाहनों का पंजीकरण किया जा चुका है। बैठक में जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि साधारण मिट्टी के खनन एवं परिवहन हेतु अनुज्ञा पत्र समक्ष अधिकारी द्वारा निर्गत किया जाता है तथा बिना अनुमति के कोई साधारण मिट्टी का खनन करता है तो उसके खिलाफ कार्यवाही करते जुर्माना वसूला जाता है। जिलाधिकारी द्वारा अवैध परिवहन व अवैध खनन के कार्यों में लापरवाही बरतने पर खनन निरीक्षक का स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दिये गये तथा अवैध खनन के प्रकरणों का विवरण उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये।
बैठक में नगर मजिस्ट्रेट डॉ0 राजेश कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।