पीलीभीत: पूरनपुर प्रधान के घर चल रहे धान खरीद केंद्र को हटाने के निर्देश सरकारी धान खरीद के घर संचालित होने पर एसडीएम ने केंद्र को तत्काल मंडी में स्थापित किए जाने के निर्देश दिए सरकार द्वारा धान खरीद केंद्र के निरीक्षण में एसडीएम राजेंद्र प्रसाद व तहसीलदार विजय कुमार त्रिवेदी ग्राम औरंगाबाद में ग्राम प्रधान के घर के अंदर चल रहे धान खरीद केंद्र पर नाराजगी व्यक्त कर प्रभारी को तत्काल उक्त के घर से हटाकर में स्थापित किए जाने के आदेश दिए .किसानों ने अधिकारियों को बताया कि अपने घर के अंदर से किसानों के धान की सरकारी खरीद रहा है .किसानों का आरोप है कि किसानों के धान की तौल में हेराफेरी कर किसानों का शोषण किया जा रहा है. एसडीएम ने केंद्र की लताड़ लगाते हुए व्यवस्था ठीक कर केंद्र को मंडी में लगाने के निर्देश दिए. जिससे किसानों का सही प्रकार धान तौला जा सके .एसडीएम तहसीलदार द्वारा पूरे प्रयास किए जा रहे हैं. किसानों को सरकार समर्थन मूल्य मिले और उनके साथ अन्याय ना हो जिसको लेकर अधिकारी धान खरीद केंद्रों का लगातार सरकार किसानों का सहयोग कर रहे हैं.