पीलीभीत:अधीनस्थों को सरकार के निर्देशों का सौ प्रतिशत पालन करने के लिए गए निर्देश

पूरनपुर की पुलिस क्षेत्राधिकारी ज्योति यादव ने हजारा थाना और नेपाल बॉर्डर की पुलिस चौकी का निरीक्षण किया ।‌ जहां बॉर्डर के नो मेंड लेंस और सीमा की गतिविधियों के बारे में जानकारी ली । तत्पश्चात बॉर्डर की कंबोजनगर पुलिस चौकी का निरीक्षण किया । शाम करीब 5 बजे हजारा थाने में पहुंचकर मुआयना किया है । इस दौरान सीओ ने महिला डेस्क पर कांस्टेबल अनुराधा से आने वाली पीड़िताओं की कार्रवाई के बारे में जानकारी ली । निरीक्षण के दौरान एसएचओ मनोज कुमार मिश्रा से हिस्ट्रीशीटर समेत कई जानकारी ली ।‌ इसके बाद उन्होंने मालखाना, बंदी गृह, शस्त्र गृह, वैरक आदि का निरीक्षण किया है । हजारा थाना प्रभारी के कार्यों से संतुष्ट होकर प्रशंसा भी की है । इस मौके पर अधीनस्थों के साथ बैठक कर सरकार के निर्देशों का शत-प्रतिशत पालन करने के लिए कहा है । क्राइम इस्पेक्टर धर्मेश यादव, एसआई मनोज कुमार सैनी, प्रताप सिंह, राहुल शर्मा, हेड मोहर्रि समेत पुलिसकर्मी मौजूद रहे ।