पीलीभीत :लम्बित विवेचनाओं के शीघ्र निस्तारण व वांछित अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी के दिये निर्देश।

पीलीभीत :पुलिस अधीक्षक श्री जयप्रकाश महोदय द्वारा कोतवाली पीलीभीत पर अर्दली रूम किया गया जिसमें अपराध नियंत्रण व विवेचनाओं की जानकारी ली। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सभी विवेचकों से लंबित विवेचनाओं को शीघ्र निस्तारित करने एवं वांछित अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी को कहा साथ ही वर्तमान परिदृश्य पर अपनी अहम भूमिका निभाने को कहा। महोदय द्वारा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली को प्रार्थना पत्रों का समयवद्ध निस्तारण करने एवं टाइम मैनेजमेंट पर विशेष ध्यान देने को कहा। कोतवाली पर तैनात सभी अधिकारी/कर्मचारियों से उनकी समस्याओं/सुझावों को सुनकर शीघ्र निस्तारण करने का भरोसा दिलाया। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली को प्रत्येक माह कर्मचारियों का सम्मेलन आयोजित कर उनकी समस्याओं को अंकित कर पुलिस अधीक्षक महोदय के समक्ष प्रस्तुत करने को कहा एवं थाना परिसर में अच्छी साफ-सफाई रखने के निर्देश दिए। महोदय द्वारा महिला हेल्प डेस्क का निरीक्षण किया गया ड्यूटी पर तैनात महिला कर्मी को आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान क्षेत्राधिकारी नगर श्री वीरेंद्र प्रताप, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली श्री श्रीकांत द्विवेदी, इंस्पेक्टर क्राइम श्री खीम सिंह जलाल, पेशकार श्री अजय चौहान व कोतवाली के समस्त सब इस्पेक्टर व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

रिपोर्ट: रामगोपाल कुशवाहा पीलीभीत