पीलीभीत : राज्यमंत्री खाद्य एवं रसद तथा नागरिक आपूर्ति उ0प्र0 सतीश चन्द्र शर्मा द्वारा मण्डी परिसर में संचालित गेंहॅू खरीद केन्द्रों व ग्राम रूपपुर कमालू में सरकारी उचित दर की दुकान का निरीक्षण किया गया। मा0 मंत्री द्वारा मण्डी में संचालित गेहूॅ क्रय एसएफसी प्रथम व तृतीय एवं खाद्य विभाग के केन्द का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान केन्द्र पर गेहूॅ लेकर आये किसानों से मंत्री द्वारा बातचीत की गई। मा0 मंत्री द्वारा गेहूॅ खरीद की दैनिक लक्ष्य की जांच करते हुये खरीद बढ़ाने के निर्देश दिये गये। उन्होंने केन्द्र प्रभारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। मा0 मंत्री ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप किसानों न्यूनतम समर्थन मूल्य का लाभ प्रदान किया जाये।
इसके उपरान्त मा0 मंत्री द्वारा ग्राम रूपपुर कमालू में सरकारी उचित दर की दुकान का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मा0 मंत्री द्वारा राशनकार्ड धारकों से राशन वितरण के सम्बन्ध में जानकारी ली गई तथा मौके पर लाभार्थियों को राशन का वितरण भी कराया गया। सरकारी उचित दर की दुकान पर राशन के बोरे की तौल कर जांच की गई। इस दौरान मां0 मंत्री उपस्थित ग्रामवासियों से बातचीत करते हुये कहा कि जो भी पात्र व्यक्तियों को योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है वह पूर्ति कार्यालय से सम्पर्क कर नया राशनकार्ड जारी करा सकते है और योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
इस दौरान जिलाधिकारी पुलकित खरे, आरएफसी बरेली मण्डल बरेली जोगेन्द्र सिंह, अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) रामसिंह गौतम, नगर मजिस्ट्रेट डॉ0 राजेश कुमार, खाद्य विपणन अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।