पीलीभीत : जिलाधिकारी श्री पुलकित खरे ने आज सिंचाई एवं जला संसाधन विभाग, उ0प्र0, शारदा सागर खण्ड पीलीभीत द्वारा शारदा नदी के दांये तट पर सनेढी के पास कार्यरत परियोजना का औचक निरीक्षण किया गया। कलीनगर तहसील के ग्राम गभिया सहराई के पास निर्माणाधीन परियोजना के अन्तर्गत स्पर संख्या-16 का टी हेड के साथ पुर्न निर्माण का कार्य तथा स्पर संख्या-15 व 16 के मध्य नये स्पर संख्या-15ए व 15बी तथा बैंक एप्रन के निर्माण का कार्य सिंचाई विभाग द्वारा संचालित किया जा रहा है। उक्त परियोजना वित्तीय वर्ष 2021-22 हेतु रू0 1192.51 लाख की लागत की स्वीकृति शासन द्वारा प्रदान की गई थी। परियोजना का निर्माण कार्य दिनांक 01.03.2021 से प्रारम्भ किया गया है उक्त कार्य की समाप्ति 26.06.2021 निर्धारित की गई है। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी स्पर के निर्माण कार्य में उपयुक्त हो रहे गैवलोन की गुणवत्ता की जानकारी ली गई तथा उपयुक्त हो रहे बोल्डर की जानकारी ली गई और निर्देशित किया गया की समस्त कार्य शासन की मंशा के अनुरूप कार्य गुणवत्तापरक व पूर्ण पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराया जाये। इन कार्यों में किसी भी प्रकार लापरवाही न बरती जाये। उन्होंने कहा कि कार्यों में तेजी लाई जाये जिससे कि अवशेष कार्य को समय से पूर्ण हो सके।
निरीक्षण के दौरान ज्वाइंड मजिस्ट्रेट नूपुर गोयल, अधिशासी अभियन्ता सिंचाई सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
रिपोर्ट :रामगोपाल कुशवाह पीलीभीत