पीलीभीत: विशेष कोविड टीकाकरण अभियान के अंतर्गत आज जिला अस्पताल स्थित ट्रामा सेंटर में 18 से 44 वर्ष तक की आयु के मीडिया एवं सरकारी कर्मचारियों हेतु स्थापित टीकाकरण कैम्प का जिलाधिकारी श्री पुलकित खरे द्वारा निरीक्षण व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। ट्रामा सेंटर में आज मीडिया कर्मियों का टीकाकरण का कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ। जिलाधिकारी द्वारा प्रातः 10ः00 बजे कार्यक्रम में पहुंचकर उपस्थित मीडिया बन्धुओं से बातचीत की गई तथा टीकाकरण कार्य का प्रारम्भ कराते हुये सर्वप्रथम मीडिया की ओर दैनिक हिन्दुस्तान के ब्यूरोचीफ श्री प्रसून शुक्ला ने अपना रजिस्टेªशन कराते हुये टीकाकरण कराया गया। उन्होंने कहा कि जिले में कार्यरत पत्रकारों बन्धुओं का टीकाकरण का कार्य शत-प्रतिशत कराया जाये। निरीक्षण के दौरान रजिस्ट्रेशन के संबंध में जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इस दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि टीकाकरण में इस बार कार्ड देने की व्यवस्था के स्थान पर आॅनलाइन प्रक्रिया होने के कारण टीकाकरण के दौरान रजिस्टेªशन के समय उपलब्ध कराये गये मोवाइल नम्बर पर मैसेज के माध्यम से टीकाकरण से सम्बन्धित सूचना दी जायेगी। उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति आए उनका तत्काल रजिस्ट्रेशन कराकर टीकाकरण कराया जाय।
आज जनपद में 18 से 44 वर्ष के व्यक्तियों का टीकाकरण जनपद में गांधी स्टेडियम, उपाधि महाविद्यालय, सी0एच0सी0 ललौरीखेड़ा, इस्लामिया स्कूल न्यूरिया हुसैनपुर, सी0एच0सी ग्राउण्ड फ्लोर परिसर पूरनपुर, सी0एच0सी0 बीसलपुर, मीडिया कर्मियों व सरकारी कर्मचारियों हेतु ट्रामा सेंन्टर एवं न्यायालय कर्मचारियों हेतु कोर्ट परिसर पीलीभीत आदि स्थानों पर संचालित किया जा रहा है।
निरीक्षण के दौरान ज्वाइंड मजिस्टेªट नूपुर गोयल, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 सीमा अग्रवाल, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 हरपाल, मीडिया बन्धु सहित अन्य उपस्थित रहे।
रिपोर्ट रामगोपाल कुशवाहा। पीलीभीत