पीलीभीत: जिला निर्वाचन अधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा मतदान केन्द्रों का किया गया निरीक्षण।


पीलीभीत: जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी श्री पुलकित खरे एवं पुलिस अधीक्षक श्री जय प्रकाश के नेतृत्व में आज बरेली-मुरादाबाद खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से विधान परिषद द्विवार्षिक निर्वाचन 2020 हेतु मतदान आज प्रातः 8ः00 बजे से जनपद के 07 मतदेय स्थलों पर प्रारंभ हुआ। प्रातः से निरीक्षण में निकले जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा मुख्यालय पर स्थापित कन्ट्रोल रूम का निरीक्षण किया गया। इस दौरान कन्ट्रोल रूम प्रभारी को निर्देशित किया गया कि यदि किसी प्रकार की शिकायत आती है तो उसका तत्काल निस्तारण कराते हुये निस्तारण आख्या रजिस्टर पर अंकित की जाये। इस उपरान्त जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा सदर तहसील व अमरिया के मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों को जनपद में सकुशल, शन्तिपूर्ण, निष्पक्ष निर्वाचन कराने हेतु निर्देशित किया गया। निरीक्षण में जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान केन्द्रों पर स्थित हेल्प डेस्क, सेनेटाइजेशन एवं मास्क की जानकारी ली गई तथा अधिकारियों/कर्मचारियों से कोविड-19 को ध्यान में रखते हुये सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मतदाताओं को मतदान कराने हेतु निर्देशित किया गया। उन्होंने कहा बिना मास्क आने वाले मतदाताओं को मास्क उपलब्ध कराये जाये और मतदाताओं को अलावा किसी अन्य व्यक्ति को निर्धारित परिधि के अन्दर प्रवेश न दिया जाये। बरेली-मुरादाबाद खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से विधान परिषद द्विवार्षिक निर्वाचन 2020 क्षेत्र में कुल 1967 मतदाताओं को मताधिकार करने का अवसर प्राप्त हुआ। जिसमें 1360 पुरूष मतदाता व 607 महिला मतदाता है। आज मतदान के दौरान जनपद में कुल 1468 मतदाताओं ने अपने मताधिकारी प्रयोग किया गया। जिसमें से 1077 (79.19प्रतिशत) पुरूष व 391 (64.41प्रतिशत) महिला मतदाताओं द्वारा मताधिकार का प्रयोग किया गया। इस प्रकार जनपद में कुल 74.63 प्रतिशत मतदान हुआ।

रिपोर्ट रामगोपाल कुशवाहा पीलीभीत