पीलीभीत माननीय राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कारागार एवं होमगार्ड विभाग उत्तर प्रदेश शासन धर्मवीर प्रजापति जी द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ललौली खेड़ा का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य केंद्र में स्टाफ उपस्थित मिला। निरीक्षण के दौरान माननीय मंत्री जी द्वारा आशा आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों से मुलाकात की गई और उनसे टीकाकरण के संबंध में भी जानकारी ली गई। माननीय मंत्री जी द्वारा जच्चा बच्चा कक्ष को देखा गया और आशाओं को निर्देशित किया गया कि अधिक से अधिक संख्या में प्रसव कराए जाएं। इसके साथ ही साथ उन्होंने जननी सुरक्षा केंद्र का निरीक्षण किया गया और जननी सुरक्षा योजना से पात्रों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए गए। माननीय मंत्री जी द्वारा वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिक से अधिक लोगों का वैक्सीनेशन कराने के निर्देश दिए गए। माननीय मंत्री जी द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दवाइयों के उपलब्धता के संबंध में जानकारी ले गई और आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। मंत्री जी द्वारा निर्माणाधीन पीएससी के संबंध में लेआउट मैप के माध्यम से विस्तृत जानकारी ली गई तथा निर्माणाधीन संस्था को निर्देश दिए गए कि गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए तथा निर्धारित समय सीमा में कार्यों को पूर्ण किया जाए। इसके साथ ही साथ मंत्री जी द्वारा आवासीय कक्ष का निरीक्षण किया गया।
मंत्री जी द्वारा कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय ललौरीखेड़ा का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान माननीय मंत्री जी द्वारा संचालित कक्षाओं में शिक्षा की गुणवत्ता शिक्षा की गुणवत्ता देखी गई। माननीय मंत्री जी द्वारा छात्र छात्राओं से प्रश्न पूछ कर शिक्षा की गुणवत्ता को परखा गया। निरीक्षण के दौरान मंत्री जी द्वारा रसोईघर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान निर्धारित मेन्यू के अनुसार भोजन के बारे में रसोइयों से जानकारी ली गई और रसोइयों को निर्देशित किया गया छात्र छात्राओं को निर्धारित मन्यू के अनुसार समय से भोजन उपलब्ध कराया जाए। माननीय मंत्री जी द्वारा साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए।
इसके उपरांत माननीय मंत्री जी द्वारा आज नूरपुर गौशाला का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मंत्री जी द्वारा निराश्रित पशुओं हेतु चारा व्यवस्था, पीने के पानी, हरा चारा, साफ-सफाई व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान मा0 मंत्री जी द्वारा भूसा कक्ष में भूसे की उपलब्धता का जायजा लिया गया। इस दौरान मुख्य पशु चिकित्साधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि गौशाला में गौवंशों हेतु पर्याप्त मात्रा में भूसा उपलब्ध है। हरे चारे के सम्बन्ध मे निर्देशित करते हुये कहा कि नैपियर व चारी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। उन्होंने कहा कि गर्मी के दृष्टिगत गौवंशों के लिए पानी की पर्याप्त व्यवस्था रहे। उन्होंने कहा कि जो पशु दुर्घटना से चोटिल होकर गौशाला लाये जाते हैं उनके स्वास्थ्य की विशेष ध्यान रखते हुये नियमित दवाई दी जाये। इस दौरान मंत्री जी द्वारा गौशाला की साफ-सफाई व्यवस्था व पशुओं का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण करने हेतु मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया गया।
इस दौरान जिला अधिकारी पुलकित खरे, मुख्य विकास अधिकारी,मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।