पीलीभीत : राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) समाज कल्याण विभाग उ0प्र0 शासन अरूण असीम द्वारा आज राजकीय अनुसूचित जाति बालक छात्रावास पीलीभीत का निरीक्षण किया गया। इस दौरान मा0 मंत्री द्वारा पुस्तकालय, भोजनालय, शौचालय और छात्रओं के आवास कक्षों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान भवन की मरम्मत व पुताई कई वर्षों से न होने के सम्बन्ध में छात्रावास अधीक्षक द्वारा अवगत कराया गया इस सम्बन्ध में मा0 मंत्री द्वारा मरम्मत एवं रंगाई पुताई हेतु बजट उपलब्ध कराने हेतु आश्वासन दिया गया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में छात्रावासों के सुद्ढीकरण हेतु धनराशि उपलब्ध है यथाशीघ्र कार्य प्रारम्भ किया जाये। छात्रों से बातचीत की गई, भोजनालय संचालित करने के सम्बन्ध अधीक्षक को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। मा0 मंत्री द्वारा छात्रावास में रह रहे छात्रों से बातचीत कर उनकी समस्याऐं सुनी गई। छात्र सरजीत द्वारा परिसर में ऑनलाइन पढ़ाई हेतु बाईफाई की व्यवस्था की मांग की गई। मा0 मंत्री द्वारा जिला समाज कल्याण अधिकारी को इस सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। विद्युत कटौती की समस्या के दृष्टिगत छात्र सोमपाल सिंह द्वारा परिसर में सोलर लगाने की मॉग की गई। मा0 मंत्री द्वारा इस सम्बन्ध में शासन को अवगत कराने और यथाशीघ्र सोलर उपलब्ध करने के सम्बन्ध में दिशा निर्देश दिये गये। इस दौरान उन्होंने छात्रो को प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के सम्बन्ध में प्रेरित करते हुये कहा कि समाज कल्याण विभाग द्वारा निःशुल्क अभ्युदय योजना संचालित की जा रही है और साथ ही साथ ऑनलाइन विभिन्न विषयों कन्टेंट उपलब्ध कराये जायेगें, जिससे अच्छी तैयारी कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि समाज कल्याण विभाग द्वारा छात्र/छात्राओं हेतु विभिन्न प्रकार की योजनाऐं संचालित की जा रही हैं। जिनके सम्बन्ध में समाज कल्याण विभाग से जानकारी लेकर लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
इस दौरान जिलाधिकारी पुलकित खरे, पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी, जिला समाज कल्याण अधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।