पीलीभीत: जिलाधिकारी श्री पुलकित खरे द्वारा आज वन स्टाफ सेंटर कार्यालय व निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण किया गया। कार्यालय निरीक्षण के दौरान उपस्थित कर्मचारियों से उनके कार्यों के बारे में जानकारी ली गई तथा स्टाफ में रिक्त 04 पदों को आउटसोर्सिंग के माध्यम से भरने हेतु जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने वन स्टाॅप सेंटर कार्यालय में महिला पुलिस कर्मियों की ड्यूटी की जांच की गई। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा महिलाओं से सम्बन्धित प्रकरणों की समीक्षा की गई। इस दौरान उपस्थित महिला पुलिस कर्मियों द्वारा अवगत कराया गया कि महिलाओं के मेडिकल व एक्सरे में अधिक समय लगने के कारण सेंटर पर अधिक दिनों तक रहना पड़ता है, इस सम्बन्ध में जिला प्रोबेशन अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
निर्माणाधीन वन स्टाॅफ सेन्टर के निरीक्षण के दौरान जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि निर्माणाधीन संस्था यूपीसीडीको द्वारा प्राप्त धनराशि के अनुरूप् कार्य पूर्ण करा लिया गया है तथा द्वितीय किस्त की मांग प्रेषित की जा चुकी है। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि कार्यों को मानक के अनुरूप व गुणवत्ता पूर्ण कराना सुनिश्चित किया जाये।
निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी श्री योगेश कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी, वन स्टाॅफ सेंटर के कर्मचारी सहित अन्य उपस्थित रहे।
रिपोर्ट : रामगोपाल कुशवाहा पीलीभीत