पीलीभीत जिलाधिकारी पुलकित खरे द्वारा आज गोमती उद्गम स्थल निरीक्षण किया गया ,निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा पंच वाटिका मन्दिर प्रांगण पार्क हट वाटिका ट्रस्ट संचालन के समबन्ध में समीक्षा की गई इस दौरान उन्होंने कहा कि गोमती उद्गम स्थल पौराणिक एवं पवित्र स्थल है जिसका पर्यटन के रूप में विकास किया जा सकता है इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा गोमती उद्गम स्थल के नजरी नक्शे की समस्या के दौरान उन्होंने तहसीलदार को निर्देशित किया कि जनपद की सीमा के अंदर नदी की परम सीमा की समीक्षा की जाए तथा इस दौरान नदी की मार्ग के किनारे स्थित भूमि की स्थिति व नदी की वास्तविक स्थिति का उल्लेख करते हुए जांच आख्या उपलब्ध कराई जाए जहां पर नदी विलुप्त पर्याय उसका भी उल्लेख किया जाए गोमती उद्गम स्थल के निरीक्षण के दौरान अब तक किए गए कार्यों की समीक्षा की जाए समीक्षा के दौरान खंड विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया कि झील के भाग 1 में जंगल झाड़ियों की साफ सफाई करते हुए मनरेगा के माध्यम से इस स्लीपिंग का कार्य कराया जाए तथा भाग 2 में निर्मित स्लीपिंग सीढ़ियों की साफ सफाई करते हुए उद्यान व वन विभाग के माध्यम से सजावटी फूल व पौधों को लगाया जाए तथा पार्क की साफ-सफाई कर श्रोताओं के लिए बैठने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा गठित टेस्ट की समीक्षा के दौरान आए श्रोताओं व व्यय किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई इस दौरान उन्होंने कहा कि गोमती स्थल के नाम पर आवंटित भूमि से व मेलों से आय प्राप्त के साधन बढ़ाई जाये तथा ट्रस्ट द्वारा प्राथमिकता के आधार कार्यों को कराया जाये। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा पंच वाटिका व हट का निरीक्षण किया बंद फाउंटेन को पुनः करने गेट का चौड़ीकरण व बाग की साफ-सफाई आदर्श गौशाला बनाए जाने हेतु खंड विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया। उन्होंने गोमती उद्गम स्थल के पुराने श्रोतों को सक्रिय करने हेतु पूर्व में किए कार्य की भी जानकारी प्राप्त की गई तथा उसी आधार पर आगेू भू-गर्भ विभाग से संपर्क स्थापित कर श्रोतों पुनः सक्रिय करने हेतु वार्ता की जाये निरीक्षण के दौरान गोमती नदी में माधोटांडा से आने वाले गंदे पानी को रोकने हेतु अधिशासी अभियंता सिंचाई आवश्यक कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया निरीक्षण के दौरान ट्रस्ट को निर्देशित करते हुए कहा कि मंदिर की साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए तथा पर्यटन
के रूप में विकसित करने हेतु कार्य किए जाये। उन्होंने कहा कि तालाबों की साफ-सफाई नियमित की जाये। तथा तालाब में पूजन सामग्री की अबशेष तालाब में न फेंके जाये। निरीक्षण के दौरान संजीव कुमार डीएफओ सामाजिक वानिकी उप जिला अधिकारी कलीनगर अधिशासी अधिकारी सिंचाई तहसीलदार कलीनगर खंड विकास अधिकारी पूरनपुर ट्रस्ट के सदस्य आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट रामगोपाल कुशवाहा पीलीभीत