पीलीभीत : इनरव्हील क्लब पूरनपुर पल्स ने ग्राम रघुनाथपुर में जाकर महिलाओं को हाइजीन किट का वितरण किया


सोमवार को इनरव्हील क्लब पूरनपुर पल्स ने क्षेत्र के गांव रघुनाथपुर में पहुंच कर महिलाओं को हाइजीन किट का वितरण किया।क्लब की अध्यक्ष पूनम अग्रवाल ने बताया ग्राम रघुनाथपुर में जाकर उच्च प्राथमिक विद्यालय रघुनाथपुर में विद्यालय के प्रधानाचार्य ऋषि सक्सेना और अन्य स्टाफ के सहयोग से गांव की महिलाओं को हाइजीन किट का वितरण किया।उनको साफ सफाई के बारे में विस्तार से जानकारी दी।उन्होंने महिलाओं को जागरुक करते हुए कहा कि अपने घरों की साफ-सफाई रखने से वातावरण शुद्ध रहता ही है।साथ ही बीमारियां भी दूर रहती है।इसलिए हर किसी को अपने घर की साफ सफाई रखनी चाहिए।साफ सफाई रखने से ही बीमारियों से बचा जा सकता है।साफ सफाई नहीं होगी तो मच्छरों को अभी प्रकोप बढ़ेगा और मच्छरों आदि से ही बीमारियां फैलती है।क्लब की सचिव श्वेता गुप्ता और पूनम अग्रवाल ने महिलाओं को साफ सफाई और अपने आस पास कथा परिवार के सभी सदस्यों के स्वास्थ्य और साफ-सफाई की जानकारी प्रदान की।क्लब की तरफ से महिलाओं को किट का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में क्लब अध्यक्ष पूनम अग्रवाल,सचिव श्वेता गुप्ता,विद्यालय के प्रधानाचार्य ऋषि सक्सेना,विकास आर्य सहित विद्यालय के सभी शिक्षक एवं स्टाफ मौजूद रहा।