जिलाधिकारी श्री पुलकित खरे ने मिशन शक्ति 3.0 अभियान के अन्तर्गत हक की बात जिलाधिकारी के साथ कार्यक्रम का आयोजन गांधी प्रेक्षागृह में किया गया। कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित छात्र/छात्राओं के हक की बात के सम्बन्ध में उनके विचारों, प्रश्नों एवं जिज्ञासाओं के सम्बन्ध में जानकारी दी गई। हक की बात जिलाधिकारी के साथ कार्यक्रम यौन हिंसा, लिंग असमानता, कन्या भ्रण हत्या, घरेलू हिंसा तथा दहेज इत्यादि के सम्बन्ध में संरक्षण, सुरक्षातंत्र सुझावों एवं सहायता हेतु पारस्परिक संवाद किया गया। इस दौरान छात्राओं ने विभिन्न परीक्षाओं की तैयारी करने व परीक्षा कैसे अच्छे अंक प्राप्त किये जा सके इस सम्बन्ध में प्रश्न किये गये तथा कुछ छात्राओं ने आईएएस, डॉक्टर, इंजीनिरिंग की तैयारियों से सम्बन्धित प्रश्न किये गये। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि छात्र जीवन में अनुशासन एवं जज्बा महत्वपूर्ण है यदि अनुशासन एवं लगन के साथ कार्य करें तो बडी से बडी सफलता हासिल की जा सकती है। उन्होंने कहा कि निर्धन परिवार के बच्चे जिनके अन्दर लगन एवं जज्बा है तो कठिन परिश्रम कर अपनी मंजिल हासिल कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि आज प्रत्येक क्षेत्र में बेटियां अपना योगदान दे रही हैं, छात्राओं द्वारा दहेज प्रथा एवं सुरक्षा सम्बन्धी प्रश्नों के सम्बन्ध में सम्बोधित करते हुये कहा कि दहेज प्रथा के विरूद्व कठोर कानून बनाये गये हैं और अब सभी जगह महिला पुलिस की तैनाती के साथ साथ महिला हेल्प लाइन नम्बर जारी किये गये जिस पर तत्काल कॉल कर सहायता प्राप्त की जा सकती है। सभी थानों में महिलाओं के सहायता के महिला हेल्प डेस्क स्थापित की गई हैं, जिस पर प्राथमिकता के आधार पर महिलाओं की शिकायतों का निस्तारण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सभी अपने अपने अधिकारों को समझे तथा जिस क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाह रहे हैं उसमें लगन, ईमानदारी व मेहनत के साथ कार्य करते हुये सफलता प्राप्त कर सकते है।
इस दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री चन्द्रकेश सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी, क्षेत्राधिकारी सदर, मिशन शक्ति प्रभारी उप निरीक्षक, महिला थानाध्यक्ष, महिला कल्याण विभाग अधिकारी सहित अन्य उपस्थित रहे।