पीलीभीत: पूरनपुर नो मैंस लैंड पर अतिक्रमण समेत विभिन्न मुद्दों को लेकर इंडो नेपाल के अधिकारियों की बैठक लखीमपुर खीरी के कमलापुरी खजुरिया पोस्ट पर हुई जिसमें पीलीभीत और लखीमपुर के पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ पड़ोसी देश नेपाल के भी अधिकारियों ने भाग लिया। हजारा थाना क्षेत्र में पिछले दिनों नो मैंस लैंड पर अतिक्रमण को लेकर दोनों देशों के अधिकारी आमने-सामने आ गए थे स्थानीय पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने एसएसबी के साथ मौके पर पहुंचकर नेपाल द्वारा बनाई जा रही सड़क निर्माण कार्य को रोक दिया था इसके बाद दोनों देशों के अधिकारियों ने बैठक करने का
निर्णय लिया था यह बैठक आज नेपाल के कंचनपुर जनपद के अधिकारियों के साथ मुस्तफाबाद रेंज में होना थी लेकिन यहां के डीएम वैभव श्रीवास्तव के स्थानांतरण के बाद मंडलायुक्त ने बैठक स्थगित होने की बात कही थी हालांकि देर शाम नवागत जिलाधिकारी पुलकित खरे ने यहां पहुंचकर कार्यभार ग्रहण कर लिया था जिसके बाद इस बैठक को स्थगित नहीं किया गया आज यह बैठक पड़ोसी जनपद लखीमपुर खीरी की एसएसपी पोस्ट कमलापुरी में हुई इस बैठक में पीलीभीत के जिलाधिकारी पुलकित खरे पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश सिंह ने भाग लिया बैठक में लखीमपुर खीरी के प्रशासनिक पुलिस और वन
विभाग के अधिकारी भी थे जबकि पड़ोसी देश नेपाल के कंचनपुर के मुख्य विकास अधिकारी समेत शाही सेना के अधिकारी भी मौजूद रहें/
रिपोर्ट रामगोपाल कुशवाहा पीलीभीत