पीलीभीत : निर्दलीय प्रत्याशी प्रदीप कुमार लल्लन को मिल रहा अपार समर्थन

पूरनपुर। स्थानीय निकाय के 11 मई को होने वाले मतदान के लिए प्रचार प्रसार समाप्त हो गया वहीं तत्कालीन 15 सालों तक चेयरमैन रहे निर्दलीय प्रत्याशी प्रदीप कुमार ललन द्वारा मंगलवार को अपना शक्ति प्रदर्शन करते हुए भारी संख्या में महिलाओं पुरुषों एवं छात्र छात्राओं के साथ नगर में विशाल रैली का आयोजन कर जागरुक किया गया निर्दलीय प्रत्याशी तीन बार लगातार नगर पालिका चेयरमैन पद रह चुके पर प्रदीप कुमार ललन ने नगर के प्रमुख मार्गो मोहल्ला कायस्थान कॉलोनी धानुक वाली गोटिया टांडा तहसील रोड सहित नगर के सभी मार्गो में रैली का आयोजन कर मतदाताओं से जनसंपर्क कर रैली निकाली गई रैली के दौरान निर्दलीय प्रत्याशी प्रदीप कुमार लल्लन के समर्थन में जनसैलाब उमड़ता नजर आया वही हर वर्ग के मतदाताओं ने भारी मतों से जिताने का आश्वासन दिया निर्दलीय प्रत्याशी निर्वतमान चेयरमैन लल्लन के समर्थन में नगर के सभी विभागों एवं समुदाय के लोगों ने खुलकर समर्थन व सहयोग कर रहे हैं जैसे-जैसे मतदान की तारीख करीब आ रही है वैसे वैसे निर्दलीय प्रत्याशी ललन का चुनाव गति पकड़ रहा है तथा नगर के अधिकांश मतदाता समर्थन के साथ मैदान में आकर लल्लन को जिताने के लिए जिताने में लगा हुआ निर्दलीय प्रत्याशी प्रदीप कुमार लल्लन के समर्थन में जनपद के भाजपा सांसद ने भी पूरनपुर भ्रमण के दौरान लल्लन को अधिक वोटों से जीत मजबूत करने की बात कही गई जिसके चलते नगर का अधिकांश समाज के मतदाता निर्दलीय प्रत्याशी प्रदीप कुमार के ही पक्ष में मतदान करें जिसके चलते निर्दलीय प्रत्याशी प्रदीप कुमार लल्लन की स्थिति और अधिक मजबूत हो गई है तथा भाजपा प्रत्याशी शैलेंद्र गुप्ता के चुनाव में भाजपाइयों की अंतरकलह एवं भीतरी घाट के चलते निर्दलीय प्रत्याशी ललन की जीत लगभग सुनिश्चित मानी जा रही है वही लल्लन के समर्थन में नगर के जाने वाले कट्टर नेता ठाकुर निरंजन सिंह, अन्य भाइयों भतीजों निर्दलीय प्रत्याशी प्रदीप कुमार लल्लन को पूर्ण समर्थन का चुनाव लड़ा रहे जबकि भाजपा का टिकट कटने से नाराज डॉ0 तेज बहादुर सिंह को विधायक अन्य भाजपा नेताओं ने बनाकर भाजपा प्रत्याशी शैलेंद्र गुप्ता को पक्ष में कर लिया परंतु डॉ0 तेज बहादुर सिंह के परिवार के अधिकांश भाई भतीजे निर्दलीय प्रत्याशी प्रदीप कुमार ललन को खोलकर चुनाव लड़ा रहे। साथ ही लल्लन के 15 वर्षों के निष्पक्ष विकास एवं जनता की समस्याओं के निस्तारण को लेकर इस बार चुनाव में उम्मीद से कहीं अधिक मुस्लिम मतदाताओं का भी मत एवं समर्थन मिला है इसको लेकर भाजपा खेमे में हड़कंप बना हुआ है जिसको लेकर सोमवार को प्रत्याशियों द्वारा गरीबों के लिए शक्ति प्रदर्शन रैलियों का आयोजन किया गया जिसमें निर्दलीय प्रत्याशी प्रदीप कुमार लल्लन सपा प्रत्याशी हाजी लाडले की रैलियों में नगर के मतदाताओं की ही मौजूदगी रही अधिक भाजपा की शक्ति प्रदर्शन चुनाव रैली में नगर के मतदाता एवं नगर वासियों की संख्या कम थी वही ग्राम सुआबोज, रानीगंज, भवानीगंज, सिमरिया, गोपालपुर, खमरिया, महादिया, सिरसा, पिपरिया दुलाई, जटपुरा, रुद्रपुर, महुआ गुन्दे, कुरैया सहित दर्जनों गांव के निर्दलीय प्रत्याशी प्रदीप कुमार ललन की शक्ति प्रदर्शन रैली में विधानसभा चुनाव जैसा नजारा दिखा। कांग्रेस प्रत्याशी की भी रैली में कोई विशेष भीड़ भाड़ ना होने के कारण नागरिकों ने कांग्रेस प्रत्याशी को नकार दिया वहीं भाजपा प्रत्याशी भाजपा की गुटबाजी एवं भाजपा की भीतरी घाट के शिकार के कारण स्थिति काफी कमजोर होती जा रही है इस बार नगर का चुनाव ऐतिहासिक होगा और नेताओं के सभी आंकड़े एवं समीकरण ध्वस्त होंगे वही चुनाव निर्दलीय प्रत्याशी प्रदीप कुमार ललन, सपा प्रत्याशी हाजी लाडली के मध्य होगा। दोनों में किस के सर पर चेयरमैन पद का ताज सजेगा 13 मई को सामने आ जाएगा।