पीलीभीत: चौकी क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाएं चौकी इंचार्ज को पड़ी भारी


पूरनपुर। चौकी क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाएं चौकी इंचार्ज पर महँगी पड़ गई। एसपी ने अपराध रोकने में नाकाम चौकी इंचार्ज और बीट सिपाही को निलंबित कर दिया है।
थाना सेहरामऊ उत्तरी क्षेत्र की गढ़वाखेड़ा चौकी क्षेत्र में एक माह के अंदर हुई बड़ी बड़ी चोरी की घटनाओं में पुलिस की लापरवाही के आरोप में एसपी ने चौकी इंचार्ज देवेंद्र सिंह राणा और बीट सिपाही को निलंबित कर दिया है। बीते 25 जुलाई को चौकी क्षेत्र के सिंहपुर में एक फार्मर के घर चोरों ने धावा बोलकर तीन लाख की नगदी समेत 35 लाख के जेवरात चोरी कर लिए थे। पुलिस ने घटना के खुलासे का दावा करते हुए पाँच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। इसके बाद फिर चोरों ने पुलिस को चुनौती देते हुए 15 अगस्त की रात बारी बुझिया निवासी बलजिंदर सिंह उर्फ काले के घर चोरों ने मकान के पीछे नकब लगाकर लाखों की नगदी व हजारो के जेवरात चोरी कर चोर फरार हो गए। इसके अलावा चोरों ने चौकी क्षेत्र में एक दो और घटनाओं को अंजाम दिया। जिसका पुलिस अभी तक खुलासा नहीं कर पाई है। एसपी ने क्षेत्र में अपराध रोकने में नाकाम चौकी इंचार्ज और सिपाही को निलंबित कर दिया है। लगातार हो रही चोरी की घटनाओं की लिहाज से चौकी प्रभारी अफसरों के निशाने पर आ गए। जिसके चलते एसपी ने चौकी इंचार्ज व एक सिपाही को निलंबित कर दिया है।