पीलीभीत: सांसद एवं जिलाधिकारी द्वारा खेलो इंडिया के तहत मल्टीपरपज हाल के निर्माण कार्यों का किया गया लोकार्पण।

पीलीभीत आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में सांसद वरुण गांधी एवं जिला अधिकारी पुलकित खरे द्वारा तहसील पूरनपुर में महाराणा प्रताप चौक एवं खेलो इंडिया योजना अंतर्गत मल्टीपरपज हाल का उद्घाटन/लोकार्पण किया गया। मा0 सांसद द्वारा आज तहसील पूरनपुर में महाराणा प्रताप चौक का उद्घाटन किया गया। उक्त चौराहा पूर्व में रेलवे स्टेशन चौराहे के नाम से जाना जाता था अब उक्त चौराहा महाराणा प्रताप चौक के नाम से जाना जाएगा। मा0 सांसद द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत अमर शहीदों को याद किया गया। उक्त चौराहे के सौंदर्यीकरण का कार्य नगर पालिका पूरनपुर द्वारा कराया गया। चौराहे पर प्रकाश व्यवस्था बढ़ाई गई इसके साथ ही साथ उन्होंने कहा कि यह चौराहा शहर के प्रमुख चौराहों में से एक है इसके सौंदर्य करण से शहर की सुंदरता बढ़ेगी तथा चौराहे की लाइटिंग व्यवस्था से यातायात सुगम होगा।
इसके उपरांत सांसद द्वारा युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में तहसील पूरनपुर के ग्राम सिमरिया तालुका महाराजपुर में खेलो इंडिया योजना अंतर्गत मल्टीपरपज हाल का फीता काटकर निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया गया। उक्त हाल की लागत 800 लाख है। उन्होंने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि अब तहसील पूरनपुर के बच्चों को खेलने का अवसर प्रदान होगा और वह खेलों को लगन के साथ खेलें जिससे कि जनपद का नाम रोशन हो सके। उन्होंने कहा कि उक्त हाल में बैडमिंटन फुटबॉल सहित विभिन्न खेलों की खेल सामग्री जल्दी उपलब्ध करा दी जाएगी। इस दौरान जिला क्रीड़ा अधिकारी व नगर पालिका पूरनपुर का समस्त स्टाफ एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।