पीलीभीत : जिलाधिकारी पुलकित खरे ने कलेक्ट्रेट स्थित रक्तशिविर का उद्घाटन किया गया। भारतीय रेडक्रास सोसायटी के तत्वावधान में चल रहे रक्तदान सप्ताह के चौथे दिन आज 46 लोगों ने रक्तदान किया। शिविर में पहले रक्तदाता कलेक्ट्रेट के नाजिर नवल सक्सेना तथा जिला पंचायत के स्टेनो राकेश कुमार गुप्ता बने। शिविर में 23 लोगों ने रक्तदान किया। इसके अलावा जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में पांच, जीवनरेखा ब्लड बैंक में दस तथा सुमन ब्लड बैंक में सात लोगों ने रक्तदान किया।
भारतीय रेडक्रास सोसायटी के तत्वावधान में चल रहे रक्तदान सप्ताह के चौथे दिन आज बुधवार को कलेक्ट्रेट के गांधी सभागार में सुमन ब्लड बैंक की वैन से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। आज शिविर के पहले रक्तदाता कलेक्ट्रेट के नाजिर नवल सक्सेना और जिला पंचायत के स्टेनो राकेश कुमार गुप्ता बने। जिलाधिकारी ने ब्लड बैंक की वैन में बैठकर रक्तदाताओ ंका उत्साहवर्द्धन किया। शिविर के उदघाटन में अपर जिलाधिकारी देवेंद्र प्रताप मिश्र, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नुपुर गोयल, रेडक्रास सोसायटी की कोषाध्यक्ष तथा वरिष्ठ कोषाधिकारी रेनू बौद्ध, रक्तदान सप्ताह के प्रभारी अमिताभ अग्निहोत्री, हर्षल सिंह, राज्य प्रतिनिधि कलीम अतहर खां, जिला कृषि अधिकारी डॉ.विनोद यादव, रेडक्रास समिति के आजीवन सदस्य रमाकांत शर्मा, विजय जायसवाल, अमित शर्मा तथा राकेश कुमार, सुमन ब्लड बैंक के प्रभारी सेवानिवृत सीएमओ डॉ.आरके टंडन उपस्थित रहे।
आज के शिविर में प्रमुख रूप से रक्तदान करने वालों में जिला आबकारी अधिकारी संजय कुमार, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण के परियोजना अर्थशास्त्री जगदीश चंद्र जोशी, जिला समाज कल्याण अधिकारी प्रकाश पांडेय, जिला पंचायत के लेखाकार हनुमान प्रसाद यादव, जिला पंचायत के अभियंता, व्यापार कर विभाग के मोहन सिंह, ऋतु मिश्र, शेखर चित्रवंशी, दीपक सिंह पटेल, वीरेंद्र पाल, पपिंदर सिंह, तथा पीआरडी के जवानों ने रक्तदान किया। शिविर में मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत कुमार श्रीवास्तव ने पहुंचकर रक्तदाताओ को प्रमाणपत्र तथा रक्तदान कार्ड वितरित किये।
संवाददाता रामगोपाल कुशवाहा