पीलीभीत : जिलाधिकारी द्वारा रोजगार मेले का फीता काटकर किया गया शुभारम्भ।


पीलीभीत जिलाधिकारी श्री पुलकित खरे द्वारा रोजगार मेले का शुभारम्भ फीता काटकर गांधी प्रेक्षागृह प्रांगण में किया गया। जिलाधिकारी द्वारा आयोजित मेले में युवाओं को प्रोत्साहित व जागरूक करने हेतु लगाये गये स्टालों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान जिला सेवायोजन विभाग द्वारा छात्र/छात्राओं के पंजीकरण हेतु लगाये गये स्टाल में अधिक से अधिक युवाओं का पंजीकरण करने हेतु निर्देशित किया गया। बैंक आॅफ बडौदा व नाबार्ड द्वारा युवाओं को स्वारोजगार प्रदान करने हेतु संचालित प्रशिक्षिणों में पंजीकृत करने की कार्यवाही की गई। आयोजित मेले में जिलाधिकारी द्वारा आये छात्र/छात्रओं को प्रोत्साहित करते हुये कहा कि स्वारोजगार मेले के आयोजन का मुख्य उद्देश्य स्वारोजगार के साथ साथ आप लोग अन्य लोगों को भी रोजगार प्रदान करते हुये आत्मनिर्भर भारत के साथ अपने जनपद को भी आत्मनिर्भर बनाये। आयोजित मेले में जिलाधिकारी द्वारा प्रधानमंत्री रोजगार योजना, मुद्रा योजना, एक जनपद एक उत्पाद सहित विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को आत्मनिर्भर बनाने हेतु तथा अपना रोजगार संचालित करने हेतु ऋण स्वीकृति पत्र प्रदान किये। जिसमें खादी ग्रामोद्योग द्वारा रू0 43/- लाख के 07 लाभार्थियों को ऋण स्वीकृति पत्र प्रदान किये गये। ऋण स्वीकृति पत्र प्रदान करते समय जिलाधिकारी द्वारा लाभार्थियों को अपने साथ अन्य लोगों को रोजगार देने हेतु प्रोत्साहित किया गया। आयोजित मेले में कंजा हर्रेइया के 08 महिला स्वयं सहायता समूहों को भी सीसीएल स्वीकृति पत्र प्रदान किये गये।
आयोजित मेले में पुलिस अधीक्षक श्री जय प्रकाश, मुख्य विकास अधिकारी श्री श्रीनिवास मिश्र, परियोजना निदेशक श्री अनिल कुमार, जिला खादीग्रामोद्योग अधिकारी, उपायुक्त उद्योग, भारती रोजगार के प्रमुख सदस्यगण उपस्थित रहे।

रिपोर्ट रामगोपाल कुशवाहा पीलीभीत