पीलीभीत मा0 महामहिम राज्यपाल महोदया के दौरे के दृष्टिगत जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार एवं पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी0 के साथ तैयारियों व सुरक्षा व्यवस्था सम्बन्धी बैठक गांधी सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा नामित जनपद स्तरीय अधिकारियों/मजिस्टेªटों को कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश दिये गये। बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि जिनकी ड्यूटी जहां पर निर्धारित है अपने पूर्ण दायित्वों के साथ कार्य सम्पन्न कराना सुनिश्चित करें। बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि हैलीपैड पर समस्त व्यवस्थायें एवं हैलीपैड क्षेत्र में विधि व्यवस्थाऐं बनाये रखें और हैलीपैड पर कोई अनाधिकृत प्रवेश न करने पाये। इसके साथ ही साथ सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिेये गये कि खान पान व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाये। बैठक के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी को मेडिकल टीम उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये।
इसके उपरान्त जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाइन में हैलीपैड से सम्बन्धित सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया और पुलिस अधिकारियों को कडे निर्देश दिये गये कि कोई अनाधिकृत वाहन प्रवेश न कराने पाये। इसके साथ ही मीटिंग हॉल व शौचालय की साफ सफाई कराने के निर्देश दिये गये।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी (वि./रा.), नगर मजिस्टेªट, डीएफओ टाइगर रिजर्व सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।